एक्ट्रेस नेहा धूपिया के घर आयी नन्ही ''परी'', शादी के छह माह बाद बनीं मां

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने रविवार को एक बेटी को जन्म दिया है. नेहा के पीआरओ के मुताबिक, उन्हें खार उपनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सुबह 11 बजे उन्होंने अपनी पहली संतान को जन्म दिया. अधिकारी ने कहा कि नेहा और उनकी बेटी दोनों स्वस्थ हैं. नेहा धूपिया […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने रविवार को एक बेटी को जन्म दिया है. नेहा के पीआरओ के मुताबिक, उन्हें खार उपनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सुबह 11 बजे उन्होंने अपनी पहली संतान को जन्म दिया.

अधिकारी ने कहा कि नेहा और उनकी बेटी दोनों स्वस्थ हैं. नेहा धूपिया ने इसी साल 10 मई को बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी से शादी की थी.

यहां चर्चा कर दें कि 24 अगस्त को नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने का खुलासा किया था. नेहा ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिनमें उन्हें बेबी बंप के साथ देखा गया. इसके साथ उन्होंने लिखा, "और यह नई शुरुआत. हम तीन."

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >