VIDEO: काजोल ने जब अजय देवगन को फोन पर कहा था- मैं श्रीदेवी बोल रही हूं, रॉन्‍ग नंबर...

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के सक्‍सेस कपल्‍स में से एक हैं. दोनों पति-पत्‍नी होने के साथ-साथ बेहद अच्‍छे दोस्‍त भी है. काजोल की फिल्‍म ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए काजोल नेहा धूपिया के शो #NoFilterNeha-Season 3 में पहुंची थी. काजोल ने नेहा के साथ […]

काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के सक्‍सेस कपल्‍स में से एक हैं. दोनों पति-पत्‍नी होने के साथ-साथ बेहद अच्‍छे दोस्‍त भी है. काजोल की फिल्‍म ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ हाल ही में रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए काजोल नेहा धूपिया के शो #NoFilterNeha-Season 3 में पहुंची थी. काजोल ने नेहा के साथ जमकर मस्‍ती की और अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्‍प राज खोले. उन्‍होंने बताया कि मैंने एक बार अजय देवगन को फोन पर कहा था कि मैं श्रीदेवी बोल रही हूं और वे हैरान रह गये थे.

काजोल ने बताया,’ अजय मुझे अपनी बहन की शादी पर इन्‍वाइट करना चाहते थे. अजय के बहन की शादी होनेवाली थी और वे इंडस्‍ट्री के कई लोगों को कॉल कर रहे थे. उन्‍होंने मुझे भी कॉल किया और उस वक्‍त लैंड लाइन का जमाना था.’

काजोल ने आगे बताया,’ उन्‍होंने मुझे सुबह फोन किया, उस समय मैं पूरी तरह से जागी नहीं थी. मैंने फोन उठाया. दूसरी तरफ से आवाज आई- हाय क्‍या काजोल बोल रही हैं ? मैंने कहा- नहीं, मैं श्रीदेवी बोल रही हूं. रॉन्‍ग नंबर. और मैंने फोन रख दिया.’

https://www.instagram.com/p/BpPAkj_FKoA/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

‘दिलवाले’ अभिनेत्री ने आगे बताया,’ अजय ने फिर से मुझे कॉल किया और बोले हैलो और मैंने कहा कि आपको बताया न ये श्रीदेवी का नंबर है और मैंने फोन रख दिया. इसके बाद उन्‍होंने मम्‍मी को फोन किया और बताया कि वे अजय देवगन बोल रहे हैं और वे काजोल को अपनी बहन की शादी पर बुलाना चाहते हैं. लेकिन वो बार-बार फोन काट दे रही हैं.’ काजोल ने बताया कि उस वक्‍त हमदोनों एकदूसरे को डेट कर रहे थे.

https://www.instagram.com/p/BnwZj6HFFPO/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

काजोल ने यह भी बताया कि कोई भी नहीं चाहता था कि मैं अजय देवगन से शादी करूं. उन्‍होंने बताया,’ मेरे पापा को लग रहा था कि मैं कम उम्र में शादी कर रही हूं. मेरा करियर भी अच्‍छा चल रहा है. लेकिन मुझे तो शादी करनी थी तो करनी थी. अजय और मैं दोनों बिल्‍कुल अलग किस्‍म के इंसान हैं. इसलिए लोगों को बतौर कपल हमें लेकर कुछ संदेह था.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >