समझ नहीं आ रहा मुझे और सारा को एकदूसरे के खिलाफ क्‍यों देखा जा रहा है: जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर ने इसी साल करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘धड़क’ से लॉन्‍च किया है. उनकी डेब्‍यू फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा बिजनेस किया और यह फिल्‍म किसी भी न्‍यूकमर की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बनी. जाह्नवी के अलावा इस साल कई स्‍टार किड्स लॉन्‍च होनेवाले हैं. सैफ अली खान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 11:32 AM

जाह्नवी कपूर ने इसी साल करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘धड़क’ से लॉन्‍च किया है. उनकी डेब्‍यू फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा बिजनेस किया और यह फिल्‍म किसी भी न्‍यूकमर की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बनी. जाह्नवी के अलावा इस साल कई स्‍टार किड्स लॉन्‍च होनेवाले हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्‍य पांडे भी बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं.

सारा अली खान इस साल रोहित शेट्टी की फिल्‍म ‘सिंबा’ से डेब्‍यू करने जा रही हैं. वहीं अनन्‍या पांडे, टाइगर श्रॉफ के आपोजिट अगले साल रिलीज होनेवाली ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आयेंगी.

जाह्नवी से जब सारा अली खान और अनन्‍या पांडे से कॉम्पिटीशन के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हमें एकदूसरे के खिलाफ क्‍यों देखा जा रहा है. कॉम्पिटीशन एक बुरी चीज होती है अगर आप उसी बुरी तरह से लें तो. मुझे यह अच्‍छा नहीं लगता है.’

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी ने आगे कहा,’ हमेशा महिलाओं को ही कॉम्पिटीशन में क्‍यों रखा जाता है. ईशान से तो कोई नहीं पूछता कि उन्‍हें कितना कॉम्पिटीशन दिखाई देता है. वैसे, सच कहूं तो हम खुश रह सकते हैं और एकदूसरे की सक्‍सेस इंज्‍वॉय कर सकते हैं. अगर आप अच्‍छा काम कर रहे हो तो दूसरे का अच्‍छा काम भी एक्‍सेप्‍ट करेंगे.’

उन्‍होंने सारा और अनन्‍या की तारीफ करते हुए कहा कि, एक ऑडियंस के तौर पर सारा और अनन्‍या को पर्दे पर देखने के लिए एक्‍साइटिड हूं. मैंने अभी तक तारा से बात नहीं की है लेकिन सारा और अनन्‍या से मेरी मुलाकात हो चुकी हैं और दोनों बहुत खुश रहती हैं. मैं पर्दे पर उनका जादू देखना चाहती हूं. यह देखना अच्‍छा लगता है कि इंडस्‍ट्री में नये टैलेंट आ रहे हैं.’