Video: मग में पानी भरकर खुद को यूं भिगोती नजर आईं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी ‘धड़क’ फिल्‍म से बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रही हैं. सबकी निगाहें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी पर टिकी हुई है. इनदिनों जाह्नवी कपूर और ईशान दोनों ही ‘धड़क’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. दोनों की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 9:09 AM

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की जोड़ी ‘धड़क’ फिल्‍म से बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रही हैं. सबकी निगाहें दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी पर टिकी हुई है. इनदिनों जाह्नवी कपूर और ईशान दोनों ही ‘धड़क’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. दोनों की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. हाल ही में फिल्‍म का नया गाना ‘पहली बार’ रिलीज हुआ है. इस रोमांटिक गाना को बेहद पसंद किया जा रहा है.

अब जाह्नवी और ईशान के इस सॉन्‍ग का मेकिंग वीडियो रिलीज किया गया है. जाह्नवी मग से खुद पर पानी डालती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पहली बार सॉन्‍ग का पूरा नजारा मिलता है.

इस गाने की शूटिंग का पूरा वीडियो दिलचस्‍प बन पड़ा है. वैसे तो यह गाना रिलीज होते ही गदर मचा चुका है और सोशल मीडिया पर हर जगह धूम मचा रहा है. इस गाने को अजय गोगावले ने आवाज दी है. इस गाने का म्‍यूजिक अजय और अतुल ने कंपोज किया है जबकि लिरिक्‍स अमिताभ भट्टाचार्य की है. देखें मेकिंग वीडियो…