बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर काजोल का कहना है कि वह छोटे परदे पर तब ही कदम रखेंगी, जब वह कॉन्फिडेंट हो जाएंगी कि यह जगह मेरे लिए ठीक है. दरअसल कुछ दिनों से काजोल की छोटे परदे पर एंट्री लेने की अफवाहें जोर पकड़ रही थीं.
काजोल ने कहा कि मैं टेलीविजन के लिए तभी काम करूंगी, जब मैं इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त हो जाऊंगी. मैं इसे सिर्फ किसी के कहने भर से नहीं करूंगी.