मुंबई : ‘तनु वेड्स मनु’ फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के बाद अब अभिनेता जिमी शेरगिल अक्षय कुमार की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘फुगली’ में भी इसी तरह की नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे. जिमी ने एक बयान में कहा, ‘‘जब मैंने कहानी सुनी, मैंने महसूस किया कि ये कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है.
यह देखने में एक तरह से नकारात्मक भूमिका है. कबीर सदानंद ने मुझसे कहा कि उन्होंने विशेष रुप से उनके लिए भूमिका लिखी है, क्योंकि उन्हें लगा कि अगर मैं यह भूमिका निभाता हूं तो मैं खलनायकी को नया रंग दूंगा.’’ ‘स्पेशल 26’ फिल्म के बाद, जिमी ने फिर से सहअभिनेता अक्षय के साथ उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म के लिए टीम बनाई है क्योंकि उनके बीच काफी अच्छा तालमेल है. ‘फुगली’ फिल्म 13 जून को रिलीज होगी.