श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और शाहिद के भाई ईशान को करण जौहर ने लिखा खत

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘धड़क’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. जाह्नवी इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही है, हालांकि ईशान इससे पहले डायरेक्‍टर मजीद मजीदी की फिल्‍म ‘बियोंड द क्‍लाउड्स’ में काम कर चुके हैं. लेकिन दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 1:15 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘धड़क’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. जाह्नवी इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही है, हालांकि ईशान इससे पहले डायरेक्‍टर मजीद मजीदी की फिल्‍म ‘बियोंड द क्‍लाउड्स’ में काम कर चुके हैं. लेकिन दोनों को अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ सीखना है. जाह्नवी और ईशान को कुछ ऐसी ही सीख दे रहे हैं फिल्‍ममेकर करण जौहर. उन्‍होंने न्‍यू ईयर के मौके पर दोनों को एक प्‍यारा सा लेटर लिखा है. वहीं करण ने जाह्नवी और ईशान की आनेवाली फिल्‍म की भी सराहना की है. धड़क मराठी फिल्‍म ‘सैराट’ का हिंदी वर्जन है जिसका निर्माण धर्मा प्रोडक्‍शन के बैनर तले हुआ है.

करण ने एफएम (FM) पर प्रसारित होनेवाले कार्यक्रम ‘कॉलिंग करण’ में ये लेटर श्रोताओं के सामने पढ़ा. उन्‍होंने लिखा,’ यह नया साल है. इसका मतलब है नयी शुरुआत, नये रिश्‍तों और लक्ष्‍य का समय. प्रिय जाह्नवी और ईशान! आप दोनों बॉलीवुड में अपने एक नये सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ इस दौरान आपको प्रचार से लेकर कई नयी चीजें देखने को मिलेंगी. इसमें आप लोकप्रियता से लेकर असफलता की सीख भी हासिल करेंगे. इन सबके जरिये, मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आप अपनेआप को अधिक गंभीर बनाकर न रखें और हर नये अनुभव को हासिल करें, क्‍योंकि करियर के ये शुरुआती दिन कभी लौटकर नहीं आते.’

‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ निर्देशक ने आगे कहा,’ जाह्नवी और ईशान आपकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप अब भी छात्र हैं.’ उन्‍होंने आगे कहा,’ आपको अपनी सोच के साथ खड़े रहना है. मुझे यह बात सबसे ज्‍यादा अच्‍छी लगती है कि आप अब भी मासूम हैं और इस मासूमियत को बनाये रखें. बता दें कि इस फिल्‍म के कई पोस्‍टर्स जारी हो चुके हैं जिसमें ईशान और जाह्नवी की कैमेस्‍ट्री शानदार लग रही है. फिल्‍म जुलाई में रिलीज होगी.