मुश्‍किल में कंगना रनौत, रितिक के बाद अब आदित्‍य पंचोली ने किया केस

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. दरअसल, कंगना ने एक टीवी इंटरव्‍यू के दौरान अपने अतीत, अपने रिश्‍तों और इंडस्‍ट्री में अपने विवादों के बारे में खुलकर बात की थी. लेकिन लगता है बेबाकी से हर सवाल का जवाब देनेवाली कंगना को अब एक बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 1:19 PM

नयी दिल्‍ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. दरअसल, कंगना ने एक टीवी इंटरव्‍यू के दौरान अपने अतीत, अपने रिश्‍तों और इंडस्‍ट्री में अपने विवादों के बारे में खुलकर बात की थी. लेकिन लगता है बेबाकी से हर सवाल का जवाब देनेवाली कंगना को अब एक बार फिर कानूनी पचड़ों में फंसना पड़ सकता है. खबरें हैं कि आदित्‍य पंचोली ने कंगना रनौत को मानहानि का नोटिस भेजा है. खबरों के अनुसार आदित्‍य पंचोली और उनकी पत्‍नी ने अपने इस केस के लिए 2 वकील हायर किये हैं.

दरअसल अपने इंटरव्‍यू में कंगना ने रितिक रोशन और आदित्‍य पंचोली के बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे किये थे. कंगना ने कहा था, वो उस वक्त 18 साल की भी नहीं थी न ही उनके पास इतनी समझ थी और वह गलत इंसान के साथ फंस गयी थीं. मुझे लगा वह शख्स मुझे गाइड कर रहा था, लेकिन मैं गलत थी. कंगना ने कहा, मैं मुंबई में नयी आयी थी. मेरे साथ एक दोस्त भी थी, जो मेरी मां की उम्र की थी. मैंने आदित्य पंचोली से कहा कि हम दोनों के लिए एक किराये पर एक अपार्टमेंट दिलवा दीजिए. उन्होंने मुझे एक अपार्टमेंट तो दिलवाया, लेकिन वहां मेरी दोस्त को आने नहीं दिया. मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया.’

कंगना रनौत पर भड़के आदित्‍य पंचोली, कहा- वह पागल हैं, उसे साबित करना होगा कि…

कंगना ने आगे कहा था कि, आदित्य पंचोली ने जब इतना सताया तो मैं उनकी पत्नी जरीना वहाब से मिलने गयी. मैंने उन्हें बताया किस तरह यह आदमी मुझे परेशान करता है. मैंने कहा उनकी बेटी भी मुझसे एक साल बड़ी है. बकौल कंगना, मैंने जरीना वहाब से कहा- मैं इसे अच्छा इंसान समझती थी. उन्होंने मुझसे कहा, देखिए हम लोग बहुत खुश हैं, क्योंकि जब ये घर पर नहीं होता है तो सुकून होता है. जब ये होता है तो घर में जो काम करने वाली है या जो बच्चे हैं, उन्हें मारता-पीटता है. हमारे घर में अभी शांति का माहौल है, इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकती.’

तो इसलिए कंगना रनौत के बयानों पर चुप हैं #HrithikRoshan, क्‍या ये है वजह!

कंगना के इस इंटरव्‍यू का कई लोगों ने समर्थन किया लेकिन कईयों ने इसे फिल्‍म प्रमोशन का एक तरीका बताया था. कंगना के इस इंटरव्‍यू के बाद आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से भी लोगों ने सोशल मीडिया पर कई सवाल पूछे थे जिससे परेशान होकर सूरज पंचोली ने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया.

बता दें कि पिछले साल भी कंगना से हुए विवाद के बाद रितिक ने उन्‍हें कानूनी नोटिस भेजा था. अब ऐसा लगता है कि अब एक बार फिर कंगना को कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है.