वैसे तो कंगना रनाउत ने मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में रैंप वॉक करके सबका दिल जीत लिया था लेकिन विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशन में क्वीन का जादू नहीं चल पाया.
शो स्टॉपर बनी कंगना उप्स मोमेंट की शिकार हो गयी. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि फैशन वीक के आखिरी दिन यानी ग्रैंड फिनाले में डिजाइनर नमृता की शोस्टॉपर बनी कंगना जैसे ही रैंप पर पहुंची उनके पैर कुछ दूर चलकर ही लड़खड़ा गये. हालांकि कंगना ने खुद को पूरी तरह से संभालने की कोशिश की.