Bigg Boss 19: सलमान खान ने जमकर लगाई फरहाना की क्लास, ‘विलेन वाली छवि’ पर सुनाई खरी-खोटी
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने फह्राना भट्ट को उनके व्यवहार पर कड़ी फटकार लगाई. सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर बहस तेज हो गई है. शो में कई एलिमिनेशन की अफवाहों के साथ माहौल और गर्म हो चुका है.
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम सप्ताह में पहुंच चुका है और जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है, शो का माहौल और भी गर्म होता जा रहा है. दर्शकों की निगाहें अब वीकेंड का वार पर टिकी हैं, जहां सलमान खान इस हफ्ते एक बार फिर प्रतियोगियों की क्लास लेने वाले हैं. इस बार निशाने पर हैं फह्राना भट्ट, जिनके व्यवहार को लेकर नया प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है.
सलमान ने फरहाना की विलेन वाली छवि पर की बात
नए प्रोमो में देखा गया कि सलमान खान फह्राना से बेहद सख्त लहजे में बात करते हैं. वे कहते हैं, “आपके रिएक्शन और आपके एक्शन, दोनों ही आपके कंट्रोल में नहीं हैं. सुना है आप मोटिवेशनल स्पीच देती हैं… अब इन चैप्टर्स में बिग बॉस वाला चैप्टर भी जोड़ लेंगी?” फह्राना के हामी भरते ही सलमान आगे कहते हैं, “अगर आपको ये विलेन वाली छवि बनानी है तो आप सही जा रही हैं. और अगर यही आपकी असली पर्सनैलिटी है, तो दिल से ऑल द बेस्ट.” सलमान की इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तुरंत बहस छेड़ दी. कई यूजर्स का मानना है कि सलमान की डांट फह्राना के करियर के लिए जरूरी है.
शो में बढ़ती हलचल
इसी बीच खबरें हैं कि तान्या मित्तल को प्लैंक टास्क के दौरान मारने के आरोप में अश्नूर कौर को शो से बाहर कर दिया गया है. वहीं, यह भी चर्चा है कि शहबाज बदेशा कम वोट मिलने के कारण एलिमिनेट हो चुके हैं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है. कुनिक्का सदानंद के निकलने के बाद अब घर में बचे प्रतिभागी हैं- गौरव खन्ना, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अश्नूर कौर, फह्राना भट्ट और प्रणित मोरे.
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan: धर्मेंद्र को खोने का गम और पिता की याद, बीग बी ने ब्लॉग में लिखा अपना दर्द
