बिग बॉस 19 की पार्टी में डांस का जलवा, गौरव-आकांक्षा ने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर मचाया धमाल
Bigg Boss 19 Success Party: बिग बॉस 19 की ग्रैंड दुबई पार्टी में गौरव खन्ना और आकांक्षा ने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर धमाकेदार डांस किया. दोनों की केमिस्ट्री और एनर्जी ने पार्टी का माहौल बदल दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bigg Boss 19 Success Party: टीवी शो बिग बॉस 19 की ग्रैंड सक्सेस पार्टी इन दिनों दुबई की चकाचौंध में सुर्खियां बटोर रही है. इस पार्टी में कंटेस्टेंट्स की मस्ती और बॉन्डिंग के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया गौरव खन्ना और आकांक्षा के डांस ने. दोनों ने बॉलीवुड के आइकॉनिक गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर ऐसा धमाकेदार परफॉर्मेंस किया कि वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया.
डांस फ्लोर पर दिखी धमाकेदार केमिस्ट्री
गौरव खन्ना, जिन्हें टीवी सीरियल अनुपमा के अनुज कपाड़िया के तौर पर जाना जाता है, आमतौर पर अपने गंभीर और संस्कारी अंदाज के लिए फेमस हैं. लेकिन दुबई पार्टी में उन्होंने बिल्कुल अलग और बोल्ड अवतार दिखाया. गौरव और आकांक्षा जब गाने पर थिरकने लगे, तो पार्टी का माहौल बदल गया. उनकी केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि ऐसा लग रहा था जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही हो. गौरव की एनर्जी और आकांक्षा की अदाओं ने इस परफॉर्मेंस को और भी यादगार बना दिया.
दुबई की रात और सितारों का जमावड़ा
बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद मेकर्स ने दुबई के एक आलीशान जगह में यह जश्न मनाया. 6 जनवरी 2026 की रात हुई इस पार्टी में लगभग सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए. सोशल मीडिया पर गौरव-आकांक्षा का यह ‘ठुमका वीडियो’ सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. पार्टी में अमाल मलिक ने पियानो पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा, तो कई कंटेस्टेंट्स पुराने झगड़े भूलकर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए.
सोशल मीडिया पर धमाल
फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और उनके स्टाइल, एनर्जी और डांस स्टेप्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दुबई की यह रात और बिग बॉस 19 का यह जश्न फैंस के लिए यादगार बन गया है.
यह भी पढ़ें: MasterChef India 9: बिना हाथों के बनाया लाजवाब खाना, रतना तमांग ने मास्टरशेफ में रच दिया इतिहास
