Bigg Boss 19: अरमान की एंट्री से भावुक हुए अमाल मलिक, तान्या को लेकर भाई ने दी सख्त चेतावनी
Bigg Boss 19 के फैमिली वीक ने घर का माहौल और भी गर्मजोशी वाला बना दिया है. अमाल मलिक और उनके भाई अरमान मलिक की मुलाकात ने घर में एक बेहद सुकून भरा और भावुक पल ला दिया. दोनों भाई बैठकर आराम से परिवार, अपनी इमेज और जिंदगी में आए बदलावों पर दिल खोलकर बात करते दिखे.
Bigg Boss 19: बिग बाॅस 19 का फैमिली वीक घरवालों के लिए भावनाएं, हंसी और अपनापन लेकर आया है. प्रतियोगी अपने प्रियजनों के साथ बिताए पलों को संजोते हुए हर तनाव को पीछे छोड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं. शुरुआती दो दिनों में कुनिका सदानंद, अश्नूर कौर, गौरव खन्ना और फरहान भट्ट के परिवारवालों ने घर में प्रवेश किया था. हालिया एपिसोड में अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक घर में आते हैं और दोनों भाई एक दूसरे को देखकर काफी भावुक हो जाते हैं, साथ ही अरमान अपने भाई को तान्या मित्तल को लेकर एक खास सलाह देते भी नजर आए.
अमाल को चौंकाते हुए पहुंचे भाई अरमान मलिक
तीसरे दिन बिग बॉस ने एक खास सरप्राइज दिया. अमाल मलिक को उम्मीद थी कि उनके पिता घर आएंगे, लेकिन उनकी जगह छोटे भाई और मशहूर सिंगर अरमान मलिक की एंट्री ने उन्हें भावुक कर दिया. दोनों भाई घर की हलचल से दूर बैठकर दिल से दिल की बातचीत करते नजर आए.
पिता की प्रतिक्रिया पर अरमान ने दिया भरोसा
अमाल ने सबसे पहले अपने पिता के बारे में पूछा- क्या वे भावुक या नाराज थे? इस पर अरमान ने मुस्कुराते हुए कहा, “नहीं, वो बिल्कुल ठीक और रिलैक्स थे.” भाई की यह बात सुनकर अमाल सहज हो गए. अमाल ने घर में अपने परिवार के बारे में खुलकर बात करने पर माफी भी मांगी और कहा कि लोग अक्सर गलत समझते हैं, इसलिए उन्हें सच साझा करना पड़ा. इस पर अरमान ने भरोसा दिलाते हुए कहा, “हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.”
“तुम जैसे हो, वैसे ही अच्छे हो”- अरमान मलिक
अरमान ने अमाल की भावुक यात्रा को समझते हुए उन्हें संभाला. उन्होंने कहा, “तुमने अपने सभी रंग दिखा दिए हैं, और यही अच्छी बात है.” उन्होंने अमाल को सलाह दी कि गुस्सा होना गलत नहीं, लेकिन उस पर नियंत्रण रखना जरूरी है. भाई की यह बात अमाल को राहत देती दिखाई दी.
तान्या के व्यवहार पर अरमान नाराज, अमाल को दी दूरी रखने की सलाह
बातचीत के दौरान अरमान ने तान्या द्वारा सुनाई गई एक कहानी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह “एंटी- अरमान” थी और उन्हें ठीक नहीं लगी. उन्होंने अमाल को सलाह दी कि तान्या से थोड़ा दूरी बनाकर रखना ही बेहतर होगा, क्योंकि उनका अचानक बदलता व्यवहार सही संकेत नहीं देता.
नीलम पर खास टिप्पनी
अमाल ने नीलम की खूबियों का ज़िक्र करते हुए अरमान से राय पूछी. इस पर अरमान ने कहा कि नीलम “गोल्डन-हार्टेड गर्ल” है, एक सादगी, शालीनता और सकारात्मक ऊर्जा वाली प्रतियोगी. दोनों भाई नीलम की साफ-सुथरी छवि से प्रभावित दिखे.
भाईचारे का प्यारा पल
अरमान और अमाल की यह शांत, गहरी और सच्ची बातचीत बिग बॉस 19 की हलचल के बीच एक सुकूनभरा पल लेकर आई. परिवारिक सप्ताह ने रिश्तों की अहमियत एक बार फिर साबित की है.
