Bigg Boss 15 : सलमान खान ने घरवालों से बात करते हुए लिया राज कुंद्रा का नाम, शमिता शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन

'बिग बॉस 15' के वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों से बात करते हुए राज कुंद्रा का नाम ले लेते है. राज का नाम लेते ही सबका ध्यान उनकी ओर चला जाता है. लेकिन उनकी साली शमिता शेट्टी का रिएक्शन देखने लायक होता है. वो थोड़ी शॉक्ड हो जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2021 11:11 AM

Bigg Boss 15: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15′ (Bigg Boss 15) का पहला वीकेंड का वार हुआ. इसमें सलमान खान (Salman Khan) ने घरवालों की क्लास लगाई तो दूसरी तरफ सबके साथ मिलकर मस्ती भी किया. इस बीच सलमान ने अचानक शिल्पा शेट्टी के पति और कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी के जीजू राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम लिया, जिसे एक पल के लिए एक्ट्रेस सुनकर चौंक गई.

दरअसल, राज कुंद्रा कुछ समय पहले काफी चर्चा में थे. उनपर अश्लील वीडियो बनाने का और ऐप्स पर अपलोड करने का आरोप लगा था. इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि अब वो जेल से बाहर है. इस मामले में सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी के साथ- साथ शमिता को भी यूजर्स ने काफी बुरा-भला कहा था. साथ ही जमकर ट्रोल किया था.

ऐसे में वीकेंड का वार में जब सलमान खान ने जब राज कुंद्रा का नाम लिया तो सारे घरवाले शॉक्ड हो गए. सलमान कंटेस्टेंट निशांत भट पर गुस्सा करते है कि उन्होंने प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट करते हुए उन्हें गलत फैसला लेने से नहीं रोका. निशांत को समझाने के बाद वो उनसे पूछते है कि जो वो उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे है, वो समझे.

जिसके बाद सलमान खान कहते है, प्रतीक समझ गए, जय भानुशाली समझ गए और फिर वो राज कुंद्रा का नाम ले लेते है. वो कहते है, ‘राज कुंद्रा समझ गए.’ ये सुनकर सारे घरवालों का ध्यान उनकी ओर चल जाता है. शमिता शेट्टी भी काफी हैरान रह जाती है, लेकिन फिर वो समझ जाती है कि वो मजाक कर रहे है.

Also Read: Happy Birthday Rekha: जब एक ही स्वेटर के अंदर नजर आईं थी रेखा और काजोल, इस फोटोशूट पर मचा था हंगामा

वहीं, कुछ समय पहले शमिता शेट्टी ने राज कुंद्रा मामले में बात की थी. इस मामले में उन्हें ट्रोल करने पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘मेरे लिए पहली बार यह बहुत मुश्किल था क्योंकि स्थिति बहुत अलग थी. दुर्भाग्य से मेरी बिना किसी गलती के मुझे भारी ट्रोल किया जा रहा था.’

Next Article

Exit mobile version