Vishwakarma Puja Bhojpuri Geet: भोजपुरी के इन सुपरहिट गानों से विश्वकर्मा पूजा को बनाएं खास, देखें पूरी लिस्ट

Vishwakarma Puja Bhojpuri Geet: कल यानी 17 सितंबर 2025 को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी. इसी बीच आज हम आपके लिए भोजपुरी की टॉप 6 गानों की लिस्ट लेकर आए है, जिसे आप इस पूजा में सुनकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर सकते है.

By Shreya Sharma | September 16, 2025 2:44 PM

Vishwakarma Puja Bhojpuri Geet: कल यानी 17 सितंबर 2025 को पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी. यह त्योहार खासकर उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जो निर्माण, इंजीनियरिंग, कारखाना और काम-काज से जुड़े हैं. लोग इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर उनके आशीर्वाद से अपने काम और औजारों में सफलता और सुरक्षा की कामना करते हैं. पूजा के समय सिर्फ पूजा-अर्चना ही नहीं होती, बल्कि भक्ति और उत्सव के लिए खास गानों को भी खूब सुना और बजाया जाता है. भोजपुरी सिनेमा के गायकों ने इस मौके पर कई भक्ति और उत्सव गीत दिए हैं, जो श्रद्धालुओं के दिलों को भक्ति में डुबो देते हैं. ऐसे में हमने खास आपके लिए टॉप 6 भोजपुरी गानों की लिस्ट तैयार की है, जिससे आप इस मौके पर पूजा का माहौल को और भी जीवंत महसूस कर सकते हैं.

जय बाबा विश्वकर्मा 

भोजपुरी सिंगर अनु दुबे का यह गाना ‘जय बाबा विश्वकर्मा’ विश्वकर्मा पूजा के मौके पर खासतौर से पसंद किया जाता है. गाने में बाबा विश्वकर्मा की पूजा और उनके आशीर्वाद को लेकर भक्ति भाव साफ नजर आता है. अनु दुबे की आवाज गाने में जान डालती है और उनके सुर भक्तों के दिल को छू जाते हैं. यह गाना 4 साल पहले रिलीज हुआ था और यूट्यूब पर अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

विश्वकर्मा जी के महिमा महान 

रितेश पांडे का यह भक्ति गीत ‘विश्वकर्मा जी के महिमा महान’ हाल ही में रिलीज हुआ है. गाने में विश्वकर्मा जी की महानता और उनके बनाए औजारों की शक्ति को दर्शाया गया है. रितेश की मधुर आवाज और गीत के बोल भक्तों के दिलों को भक्ति में डुबो देते हैं. इसे सुनकर पूजा करने वाले और इंजीनियरिंग या निर्माण से जुड़े लोग काफी भावुक हो जाते हैं. गाने को 11 महीने पहले रिलीज किया गया था और यूट्यूब पर इसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

विश्वकर्मा जी है देव महान 

खुशबू उत्तम की आवाज में गाया गया ‘विश्वकर्मा जी है देव महान’ भोजपुरी भक्ति गीत लंबे समय से पूजा और मंदिरों में बजता आ रहा है. गाने में बाबा विश्वकर्मा की महिमा और उनके बनाए औजारों की शक्ति का जिक्र है. खुशबू उत्तम की मधुर आवाज और गीत का भक्ति भरा संगीत इसे खास बनाता है. यह गाना 7 साल पहले रिलीज हुआ था और यूट्यूब पर अब तक 31 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है.

बाबा हथौड़ी वाला 

भोजपुरी सिंगर सन्नू कुमार का ‘बाबा हथौड़ी वाला’ गीत विश्वकर्मा पूजा में बहुत लोकप्रिय है. गाने में बाबा विश्वकर्मा को उनके औजारों के साथ दिखाया गया है और भक्ति भाव से भरा हुआ है. सन्नू कुमार की आवाज गीत को जीवंत बनाती है और सुनने वालों के दिल में श्रद्धा जगाती है. यह गाना 2 साल पहले रिलीज हुआ था और यूट्यूब पर इसे अब तक 33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

बाबा विश्वकर्मा के महिमा महान 

शिल्पी राज का यह भक्ति गीत ‘बाबा विश्वकर्मा के महिमा महान’ विश्वकर्मा पूजा के दौरान सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना है. गाने में विश्वकर्मा जी की महिमा और उनके बनाए औजारों के महत्व को दिखाया गया है. शिल्पी राज की भावपूर्ण आवाज इसे और भी आकर्षक बनाती है. यह गाना 4 साल पहले रिलीज हुआ था और यूट्यूब पर अब तक 47 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

पूजा विश्वकर्मा जी के

भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव का गाना ‘पूजा विश्वकर्मा जी के’ विश्वकर्मा पूजा के दिन लोगों के लिए खास होता है. इस गाने में बाबा विश्वकर्मा की पूजा, उनके आशीर्वाद और उनके बनाए औजारों की महिमा को दिखाया गया है. टुनटुन यादव की मधुर आवाज और भक्ति भाव इसे दिल को छूने वाला बनाते हैं. यह गाना 1 साल पहले रिलीज हुआ था और यूट्यूब पर अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: देवी की भक्ति में डूबा अरविंद अकेला कल्लू का नया गीत ‘भवानी मोर भवनवा’, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: यूट्यूब पर छाया खेसारी लाल यादव का नवरात्रि स्पेशल गीत ‘लेके थरिया’, माता रानी के भक्ति में डूबे फैंस