Aaho Raja Bhojpuri Song: पवन सिंह और दर्शना की मजेदार नोकझोंक ने ‘आहो राजा’ को बनाया सुपरहिट, YOUTUBE पर 212 मिलियन व्यूज पार
Aaho Raja Bhojpuri Song: पवन सिंह और दर्शना बनिक का सुपरहिट भोजपुरी गाना ‘आहो राजा’ एक साल बाद भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 212 मिलियन व्यूज पार कर चुके इस गाने पर अब भी सोशल मीडिया पर रील्स और शॉर्ट्स बनाए जा रहे हैं.
Aaho Raja Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह एक बार फिर यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. उनका सुपरहिट गाना ‘आहो राजा’ (Aaho Raja) रिलीज होने के एक साल बाद भी शादियों और पार्टियों में बज रहा है और लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. खबर लिखे जाने तक इस गाने ने 212 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह गाना आज भी दर्शकों के बीच उतना ही लोकप्रिय है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.
गाने की खासियत और कहानी
इस म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ दर्शना बनिक नजर आ रही हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री गाने की विज़ुअल अपील को और बेहतर बनाती है. गाने की कहानी में दर्शना अपने “सइयां जी” पवन सिंह से नाराज दिखाई देती हैं और शिकायत करती हैं कि शादी से पहले तो सपने दिखाए, लेकिन अब उन्हें नौकरानी बना दिया गया है. मजेदार नोकझोंक, शानदार डांस मूव्स और दोनों का बेहतरीन एक्सप्रेशन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर यह गाना इतना लोकप्रिय है कि इसके ऊपर बने रील्स और शॉर्ट वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. दर्शना का स्टाइलिश लुक और पवन सिंह की एनर्जेटिक आवाज ने इस गाने को प्रशंसकों का फेवरेट बना दिया है.
गाने की टीम
- संगीत: प्रियांशु सिंह
- गीत: प्रिंस प्रियदर्शी
- निर्देशन: दीपांश सिंह
- प्रबंधन: अमित सिंह
- कोरियोग्राफी: गोल्डी और सनी
- DOP: वजीर और रवि
- PR: रंजन सिन्हा
कुल मिलाकर “आहो राजा” एक हाई-एनर्जी डांस नंबर है, जिसमें मस्ती, बीट्स और ग्लैमर का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. पवन सिंह की दमदार आवाज इस गाने को पार्टी एंथम बना देती है. यही वजह है कि रिलीज के एक साल बाद भी यूट्यूब पर इस गाने पर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात हो रही है.
