Khesari Lal Yadav Nathuniya Song: खेसारी लाल के ‘नथुनिया’ ने रचा कमाल, 500 मिलियन पार करते ही बवाल, अर्शियां अर्शी के लुक्स पर फैंस हुए दीवाने
Khesari Lal Nathuniya Song: खेसारी लाल यादव का गाना 'नथुनिया' पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. गाने में उनके साथ अर्शियां अर्शी है. सॉन्ग भले ही पुराना है, लेकिन गाने पर अभी भी व्यूज आ रहे हैं.
Khesari Lal Nathuniya Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में ट्रेंडिग स्टार के नाम से पॉपुलर खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तेलचट्टा’ धमाल मचा रहा है. खेसारी अपने नये गानों के साथ-साथ पुराने सॉन्ग्स को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका एक गाना है ‘नथुनिया’ जिसपर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. गाने का बीट्स काफी शानदार है और खेसारी का डांस भी जबरदस्त है. सॉन्ग के वीडियो में अर्शियां अर्शी है, जो अपने ठुमकों से फैंस को दीवाना बना देगी.
‘नथुनिया’ पर 500 मिलियन से ज्यादा है व्यूज
भोजपुरी गाने ‘नथुनिया’ में खेसारी लाल यादव के साथ अर्शियां अर्शी है, जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर डांस कर रही है. ये सॉन्ग सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. इसके सिंगर खेसारी और प्रियंका सिंह है. लिरिक्स और म्यूजिक एक ही इंसान कृष्णा बेदर्दी ने दिया है, जबकि कंपोजर कन्हैया कुमार यादव है. वीडियो का निर्देशन संजय चौरसिया ने किया है. खेसारी और अर्शियां को डांस सीखाने वाले प्रेम बाबू और व्रिकम पासवान है. गाने पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज है ये बढ़ ही रहा है. ये गाना 2 मई साल 2022 में रिलीज हुआ था.
अगर नहीं देखा वीडियो, तो यहां देखें
यूजर्स ने सॉन्ग को लेकर क्या कहा?
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, भाई यार 1 साल बाद सुन रहा हूं, फिर भी लग रहा है कि कल ही रिलीज हुआ है. लगता है ये सॉन्ग कभी पुराना नहीं होने वाला है. एक यूजर ने लिखा, इनके आवाज में जरूर कोई जादू है तभी तो लाखों करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते हैं. एक यूजर ने लिखा, शानदार म्यूजिक, सुरीले बोल और जबरदस्त सिंगर. गाने में सब कुछ सचमुच आग लगा देने वाला है. खूबसूरत बोल और कंपोजिशन, दिल को छू लेने वाली आवाज खेसारी भाई… दोनों का कमाल का एक्सप्रेशन. अद्भुत. एक यूजर ने लिखा, सुपर बवाल सॉन्ग.
