Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज की आवाज और काजल त्रिपाठी की अदाओं पर फिदा हुए फैंस, यूट्यूब पर वायरल हुआ नया गाना ‘तोर दिलवा काले-काले’
Shilpi Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना ‘तोर दिलवा काले-काले’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने ने कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज बटोर लिए और काजल त्रिपाठी अपनी खूबसूरत अदाओं और जबरदस्त डांस से फैंस का दिल जीत रही हैं.
Shilpi Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने एक बार फिर अपने नए गाने से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. उनका नया गाना ‘तोर दिलवा काले-काले’ 5 दिसंबर को Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. कुछ ही घंटों में इस गाने ने हजारों व्यूज और लाइक्स बटोर लिए और हर बार की तरह इस बार भी शिल्पी राज का जादू देखने को मिल रहा है.
8 घंटे में मिले इतने व्यूज
वीडियो में काजल त्रिपाठी ने अपनी स्टाइल और एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लिया. काजल के डांस स्टेप पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. गाने की बीट, शिल्पी की आवाज और काजल का ग्लैमरस अंदाज ने मिलकर वीडियो को और भी शानदार बना दिया है. इस गाने के बोल नागेन्द्र यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. गाने का वीडियो डायरेक्शन गोल्डी जयसवाल ने किया और कोरियोग्राफी सनी सोनकर ने की है. 8 घंटे में ही इस गाने को 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
फैन्स के रिएक्शंस
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “शिल्पी राज की आवाज का कोई मुकाबला नहीं.” वहीं कई फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी डालकर प्यार लुटाया. काजल त्रिपाठी की एनर्जी और डांस मूव्स की भी खूब तारीफ हो रही है. शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की उन सिंगर्स में से हैं, जो अपनी यूनिक आवाज से फैंस का दिल जीतती हैं. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. ‘मेहर के नखरा’, ‘जवान कऽ द’ जैसे कई हिट सॉन्ग पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Best Romantic Bhojpuri Movies: लव स्टोरी से लेकर रिवेंज तक, भोजपुरी की इन टॉप रोमांटिक फिल्मों को देखना न भूलें
