Bhojpuri Song: खेसारी–काजल का पुराना रोमांस फिर हुआ वायरल, ‘सरसों के सागिया’ ने पार किए 197 मिलियन व्यूज

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का पुराना रोमांटिक गीत ‘सरसों के सागिया’ सोशल मीडिया पर फिर छा गया है. 2017 की फिल्म मेहंदी लगा के रखना का यह हिट गाना दिसंबर 2025 तक 197 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर चुका है.

By Pushpanjali | December 5, 2025 5:15 AM

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की लोकप्रियता किसी परिचय की मोहताज नहीं है. उनके गीतों का जादू हर उम्र के दर्शकों पर चलता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों खेसारी लाल यादव और भोजपुरिया क्वीन काजल राघवानी का पुराना रोमांटिक गाना एक बार फिर से सुर्खियों में है. यह जोड़ी जब भी साथ स्क्रीन पर नजर आती है, दर्शकों का प्यार और उत्साह बढ़ जाता है. तेजी से वायरल हो रहा यह गीत ‘सरसों के सागिया’ है, जो फिल्म मेहंदी लगा के रखना (2017) का सुपरहिट गाना है. रिलीज के वर्षों बाद भी इस गीत की चमक फीकी नहीं पड़ी है. दर्शक आज भी खेसारी और काजल की रोमांटिक केमिस्ट्री देख कर झूम उठते हैं. गीत में खेसारी लाल की भावभंगिमा और काजल राघवानी की दिलकश अदाएँ इसे और भी खास बनाती हैं.

197 मिलियन व्यूज पार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह गाना लगातार ट्रेंड कर रहा है. दिसंबर 2025 तक यह आंकड़ा 197 मिलियन व्यूज के पार पहुंच चुका है. यह उपलब्धि साबित करती है कि खेसारी और काजल की जोड़ी आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है.

गांव के विजुअल्स ने वीडियो में लगाया चार चांद

इस गीत के वीडियो में गांव के सीन, रंग-बिरंगे दृश्य और दोनों कलाकारों की मस्ती भरी नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आती है. गीत के बोल सरल, मधुर और दिल को छू लेने वाले हैं, जो इसे बार-बार सुनने पर मजबूर कर देते हैं. यही कारण है कि ‘सरसों के सागिया’ भोजपुरी म्यूजिक चार्ट्स पर हमेशा अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखता है.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी हिट

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी को सदाबहार रोमांटिक जोड़ी माना जाता है. यह गाना उनकी सफल साझेदारी का एक और चमकता उदाहरण है. आने वाले समय में भी फैंस इस जोड़ी से ऐसे ही यादगार गीतों की उम्मीद रखते हैं.

Bhojpuri Song: रितेश पांडे का नया गाना ‘चुमुक होजा’ रिलीज, मनीषा यादव के साथ लगाया रोमांस का तड़का