Bhojpuri Song: समर सिंह के इस गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, येलो लहंगे में सोना सिंह ने अदाओं से लूटा फैंस का दिल

Bhojpuri Song: समर सिंह और शिल्पी राज का गाना 'लहंगा उठावे रिमोट से' आपने सुना है क्या. इस सॉन्ग पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए. इस बारे में समर और शिल्पी ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को जानकारी दी. आइए सॉन्ग के बारे में आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | December 5, 2025 10:56 AM

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज अपने गानों से फैंस के दिलों पर राज करती है. शिल्पी का नया गाना ‘नचनिया हमरे नाम के’ और ‘मेहर के नखरा’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा. शिल्पी के नये गानों के साथ पुराने गानों पर भी जमकर व्यूज आते हैं. उनका सॉन्ग ‘लहंगा उठावे रिमोट से’ पर एक मिलिनय से ज्यादा व्यूज आ गए हैं, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को जानकारी दी. फैंस उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

‘लहंगा उठावे रिमोट से’ पर आए एक मिलियन से ज्यादा व्यूज

शिल्पी राज ने अपने इंस्टाग्राम पर भोजपुरी सॉन्ग ‘लहंगा उठावे रिमोट से’ का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा है दिल से धन्यवाद. गाने का सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज है. इसका म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. गाने का डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी है और सॉन्ग के लाइन्स गौतम राय (काला नाग) है. कोरियोग्राफ सॉन्ग के अनुज मौर्य है और एडिटर पप्पू वर्मा है. वीडियो में समर सिंह के साथ सोना सिंह ने स्क्रीन शेयर किया है. दोनों की जोड़ी कमाल लग रही है. पिंक- येलो लहंगे में सोना का लुक जबरदस्त लग रहा.

‘लहंगा उठावे रिमोट से’ वीडियो देखा है आपने?

यूजर्स बोले- सुपरहिट सॉन्ग

‘लहंगा उठावे रिमोट से’ 30 नवंबर 2025 को जीडीआर यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, मस्त भैया. एक यूजर ने लिखा, आ गइले राजा राजकोट से,अब लहंगा उठईहे रिमोट से. ये बहुत सेट करता. एक यूजर ने लिखा, धमाल मचाने वाला सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया गाना सुनकर. एक यूजर ने लिखा, झक्कास. एक यूजर ने लिखा, गर्दा हिट. एक यूजर ने लिखा, सुपर हिंट सॉन्ग है. एक यूजर ने लिखा, गजब समर भैया.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया सॉन्ग वायरल, ‘मेहर के नखरा’ में पति-पत्नी की नोकझोंक ने जीता दिल