Shilpi Raj New Bhojpuri Song Taz Bana Diha: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपने फैन्स के लिए नया रोमांटिक गाना ‘ताज बना दिह’ रिलीज कर दिया है. इस गाने में आस्था सिंह और राहुल रॉय ऑन-स्क्रीन कपल के रूप में नजर आ रहे हैं. वीडियो में आस्था सिंह कभी ब्लू साड़ी, तो कभी ब्लैक साड़ी में ग्लैमरस अंदाज में दिखाई देती हैं, वहीं राहुल रॉय ब्लैक डेनिम जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं. आइए अब गाने की खास बातें बताते हैं.
यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-
गाने की कहानी और थीम
गाने की कहानी बेहद रोमांटिक है. आस्था सिंह अपने ऑन-स्क्रीन पति से कहती हैं कि उन्हें मुमताज समझकर ताज बना दें, एक प्रेम की निशानी जो दर्शकों को मजेदार और रिलेटेबल लग रही है. इस थीम ने फैंस के बीच काफी चर्चा और प्यार बटोरा है.
बीट्स और म्यूजिक का धमाका
गाने का बीट्स और म्यूजिक बेहद आकर्षक और एनर्जेटिक है. प्रियांशु सिंह के म्यूजिक डायरेक्शन ने इसे एक ऐसा रोमांटिक और थिरकने वाला ट्रैक बना दिया है, जिसे सुनकर कोई भी अपने पैरों को रोक नहीं पाएगा. गाने के बीट्स श्रोता को एकदम मूड में ले आते हैं और वीडियो के रोमांटिक सीन के साथ मेल खाते हैं, जिससे पूरे गाने का अनुभव और भी मजेदार बन जाता है.
दर्शकों का रिएक्शन
लॉन्च के बाद से ही गाने पर दर्शकों का रिएक्शन जबरदस्त है. कई लोग इसे सुपरहिट बता रहे हैं, तो कुछ ने शिल्पी राज की मधुर आवाज की तारीफ की है. सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने के लिए रेड हार्ट कमेंट्स कर रहे हैं और वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
गाने की टीम डिटेल्स
- गायक: शिल्पी राज
- गीत: प्रिंस प्रियदर्शी
- संगीत: प्रियांशु सिंह
- कलाकार: आस्था सिंह और राहुल रॉय
- वीडियो प्रोडक्शन: पैराडाइज़ प्रोडक्शन
- डॉप: वज़ीर कला
- कोरियोग्राफर: रौनक राऊत
- संपादक: संदीप यादव
- दी: रोहित सिंह
- प्रोजेक्ट हेड: पप्पू शर्मा
- निर्माता: महिपाल सिंह और राजीव कुमार
