Sharda Sinha Chhath Geet: छठ से पहले फिर गूंज उठा शारदा सिन्हा का सुपरहिट गीत ‘हो दीनानाथ’, देखें वीडियो

Sharda Sinha Chhath Geet: महापर्व छठ के आते ही चारों ओर शारदा सिन्हा के गाने गूंजने लगते है. इस साल भी छठ की शुरुआत 25 अक्टूबर से होने वाली है, जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इसी के साथ शारदा सिन्हा का 'हो दीनानाथ' गीत फिर से वायरल हो रहा है.

By Shreya Sharma | October 15, 2025 9:27 AM

Sharda Sinha Chhath Geet: लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ शुरू होने वाला है और इस मौके पर एक बार फिर लोगों के दिलों में शारदा सिन्हा की मधुर आवाज गूंज रही है. उनका अमर गीत ‘हो दीनानाथ’ हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया और घाटों पर लोगों के बीच खूब सुना जा रहा है. यह गीत जैसे ही बजता है, माहौल भक्ति से भर जाता है और हर किसी की यादों में पुराना छठ का समय लौट आता है. यह पर्व चार दिनों का होता है, पहला दिन नहाय-खाय, दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन संध्या अर्घ्य और चौथा दिन उषा अर्घ्य. इस साल यह 25-28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. 

हर घर में गूंजा ‘हो दीनानाथ’

इस साल भी छठ के आते ही शारदा सिन्हा का ‘हो दीनानाथ’ गीत फिर से वायरल होने लगा है. उनके गीतों में जो मिठास और अपनापन है, वह सीधे दिल को छू जाता है. इस गीत में छठ की तैयारी, घाट की सजावट, गीत गा रही महिलाएं और सूर्य की आराधना का पूरा दृश्य बहुत सुंदर ढंग से दिखाया गया है. यह गीत 23 अक्टूबर 2016 को T-Series Bhakti Sagar यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. तब से अब तक इसे 53 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हर साल छठ आते ही यह गीत जैसे फिर से नया हो जाता है और लोगों के मन में वही पुरानी श्रद्धा जगा देता है.

शारदा सिन्हा की आवाज

शारदा सिन्हा न सिर्फ छठ गीतों की रानी थी, बल्कि उन्होंने बिहार और पूर्वांचल की लोकसंस्कृति को भी जिंदा रखा. उनके गीतों में गांव की खुशबू, मिट्टी की सादगी और भक्ति की गहराई मिलती है. उनकी आवाज में जो लगाव है, वो आज भी लोगों के कानों में गूंजती है. इस बार भी छठ का त्योहार उनके गीतों से सजने वाला है. 25 अक्टूबर को नहाय-खाय, 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य के साथ इस कठिन और महापर्व का समापन होगा.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Chhath Geet: छठ पूजा से पहले पावर स्टार पवन सिंह के गाने ने मचाया धमाल, ‘जोड़े जोड़े फलवा’ बना इंटरनेट सेंसेशन

ये भी पढ़ें: Diwali Special Bhojpuri Song: दिवाली से पहले समर सिंह के नए गाने ने बिखेरा जलवा, फैंस के बीच बवाल मचा रहा ‘धन लेके’