Samar Singh New Bhojpuri Song: समर सिंह का नया होली गीत ‘उ हमार जीजा हवे’ हुआ रिलीज, व्हाइट लहंगा-चोली में बेहद ग्लैमरस लगीं एक्ट्रेस सोना सिंह

Samar Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपने नये सॉन्ग को लेकर चर्चा में है. उनका लेटेस्ट होली गीत 'उ हमार जीजा हवे' रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सॉन्ग के बीट्स जोरदार है जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे.

Samar Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर समर सिंह अपने नये गाने को लेकर चर्चा में आ गए. समर सिंह का नया होली गीत ‘उ हमार जीजा हवे’ आज 22 जनवरी को रिलीज हो गया है. म्यूजिक वीडियो में समर के अपोजिट एक्ट्रेस सोना सिंह नजर आई है. इस गाने के देसी टच, मस्त बीट्स दर्शकों को पसंद आएगा. वीडियो में समर और सोना की जबरदस्त परफॉर्मेंस गाने को और मजेदार बना रहा है. आइए सॉन्ग के बारे में जानते हैं.

समर सिंह का नया गाना ‘उ हमार जीजा हवे’

सॉन्ग की जानकारी

  • एल्बम – उ हमार जीजा हवे
  • गायक – समर सिंह
  • एक्ट्रेस – सोना सिंह
  • गीतकार – प्रभु विष्णुपुरी
  • संगीत – रौशन सिंह
  • निर्देशक-अनूप जी
  • डीओपी- आकाश, कल्लू
  • एडिटर – पप्पू वर्मा, मुरली
  • कोरियोग्राफर – विकाश
  • डीआई – रोहित सिंह
  • डिजिटल – मालती मीडिया
  • कंपनी/लेबल – @ssrecordbhojpuri

यूजर्स बोले- एक नंबर सॉन्ग है समर भैया

भोजपुरी सॉन्ग ‘उ हमार जीजा हवे’ इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, एक नंबर सॉन्ग है समर भैया. एक यूजर ने लिखा, जियो समर सिंह. एक यूजर ने लिखा, होली है. एक यूजर ने लिखा, जियो शेर गजब. एक यूजर ने लिखा, सुपर.

सोना सिंह का ग्लैमरस अंदाज

‘उ हमार जीजा हवे’ सॉन्ग में एक्ट्रेस सोना सिंह व्हाइट लहंगा चोली में काफी खूबसूरत लग रही है. ये एक होली सॉन्ग है और वीडियो में सोना को समर सिंह जमकर रंग लगाते दिख रहे हैं. गाने के बीट्स फैंस को झूमने पर मजबूर कर देंगे.

समर सिंह का ये गाना सुना आपने?

कुछ दिन पहले समर सिंह का गाना ‘भतार भरोसेमंद बा’ भी रिलीज हुआ था. सॉन्ग में समर सिंह के साथ एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज दिखी थी. गाने को समर के अलावा खुशी कक्कड़ ने गाया था. म्यूजिक वीडियो की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस अपने ऑन स्क्रीन पति की तारीफ करती है और कहती है वह उसके साथ बहुत खुश है. यूट्यूब चैनल लीची म्यूजिक पर ये गाना जारी हुआ था.

यह भी देखें- Samar Singh New Bhojpuri song: समर सिंह का नया गाना ‘प्यार अब ना होई’ हुआ रिलीज, काजल त्रिपाठी की याद में तड़पे सिंगर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >