Samar Singh New Bhojpuri song: समर सिंह का नया गाना ‘प्यार अब ना होई’ हुआ रिलीज, काजल त्रिपाठी की याद में तड़पे सिंगर
Samar Singh New Bhojpuri song: भोजपुरी सिंगर समर सिंह का गाना ‘प्यार अब ना होई’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया. सॉन्ग टूटते रिश्ते और अधूरी मोहब्बत की कहानी को यह गाना इमोशनल अंदाज में पेश करता है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
Samar Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर समर सिंह अपने लेटेस्ट ट्रैक ‘प्यार अब ना होई’ से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. यह गाना अपने प्यार के टर्निंग पॉइंट को एक इमोशनल अंदाज में दिखाता है. जहां रिश्तों की मिठास और जज्बात का मेल बैठता है. फैंस के बीच गाने के बोल और म्यूजिक को खूब सराहा गया है. आइए इस भोजपुरी सॉन्ग की कहानी और टीम डिटेल्स बताते हैं.
गाने का वीडियो
प्यार में मिले धोखे की कहानी बयां करता है ‘प्यार अब ना होई’
गोने की थीम ऐसे रिश्ते पर आधारित है, जंहा प्यार करने के बाद भी साथ नहीं मिल पाता है. सिंगर प्यार अब ना होई बोल कर उस दर्द को बंया करते हैं. जिसे हर वह इंसान महसूस करता है जिसने सच्चा प्यार किया हो. यही वजह है कि लोग गाने को खुद से जोड़ पा रहे हैं. इस गाने में समर सिंह की आवाज में इमोशनल टच को और गहरा बना दिया है. उनकी गायकी में दर्द, नाराजगी और सच्चे प्यार की झलक साफ सुनाई देती है. सॉन्ग में समर सिंह के साथ काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं.
सॉन्ग की जानकारी
- गाना- प्यार अब ना होई
- सिंगर- समर सिंह
- एक्ट्रेस – काजल त्रिपाठी
- लीरिक्स- छोटू यादव
- म्यूजिक- रौशन सिंह
- डायरेक्टर- प्रिंस सिंह जानू
- प्रोडक्शन- अनुराग सिंह रॉकी
गाने पर यूजर्स का रिएक्शन- जियो राजा
समीर सिंह का गाना ‘प्यार अब ना होई’ एक दर्द भरा सॉन्ग है. जिसे सुनकर ऑडियंस काफी इमोशनल हो जा रहें है. इस गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर्स ने लिखा समर भैया आज पूराना प्यार याद दिला दिए आई लव यू , कौन- कौन प्यार में धोखा खाया है, एक यूजर्स ने लिखा जियो राजा. एक यूजर ने लिखा, ये गाना सुनकर मैं बहुत इमोशनल हो गया हूं.
