Ravi Kishan: ‘लापता लेडीज’ के लिए रवि किशन को मिली इंटरनेशनल पहचान, फिल्मफेयर के बाद दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से हुए सम्मानित

Ravi Kishan: भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन शुक्ला को उनकी शानदार फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दमदार अभिनय के लिए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. आमिर खान प्रोडक्शन और किरण राव निर्देशित इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.

By Shreya Sharma | November 3, 2025 1:11 PM

Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब बीजेपी सांसद रवि किशन शुक्ला के लिए यह साल बेहद खास साबित हो रहा है. आमिर खान प्रोडक्शन और किरण राव निर्देशित फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें एक और बड़ा सम्मान मिला है. उन्हें इस फिल्म के लिए दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. इससे पहले उन्हें इसी फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है.

पुलिस के किरदार ने दिलाई पहचान

रवि किशन का यह सफर किसी प्रेरणा से कम नहीं है. जौनपुर जिले के केराकत गांव से आने वाले रवि किशन ने 33 साल के संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है. भोजपुरी सिनेमा से शुरुआत करने वाले रवि किशन ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें आज इस ऊंचाई पर पहुंचाया है. फिल्म ‘लापता लेडीज’ में उन्होंने एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी, जिसने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया और अब इस अवॉर्ड ने उनके करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है.

फैंस में खुशी का लहर

अवॉर्ड की घोषणा होते ही उनके फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई. लोग उन्हें बधाई देने उनके गोरखपुर स्थित आवास पहुंचे, लेकिन रवि किशन इस वक्त बिहार चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से वहां मौजूद नहीं थे. रवि किशन ने इस सम्मान के लिए आभार जताते हुए कहा, “ये सब मेरे माता-पिता के आशीर्वाद, फैंस के प्यार और गुरु गोरखनाथ बाबा की कृपा से संभव हुआ है. मुझे प्रेरणा प्रधानमंत्री मोदी जी और योगी जी से मिलती है. मैं इस सम्मान के लिए सबका दिल से धन्यवाद करता हूं.”

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup 2025: बिग बी से प्रियंका चोपड़ा तक, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड में जश्न का माहौल, देखें VIDEOS

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक संग झगड़े में मालती चहर ने खोले पुराने राज? कहा- ‘मेरे पापा को भी पता है हम कब मिले है’