Bhojpuri Film: रानी चटर्जी की नई फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, ‘हम हई जेठानी’ में दिखा जबरदस्त अंदाज

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘हम हई जेठानी’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में रानी के साथ खुशी झा और सोनाली मिश्रा लीड रोल में नजर आएंगी.

By Shreya Sharma | November 10, 2025 9:19 AM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी आने वाली नई फिल्म ‘हम हई जेठानी’ का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है. बी4यू भोजपुरी चैनल और खुद रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा, “भोजपुरी फिल्म हम हई जेठानी का फर्स्ट लुक” और इसके साथ फिल्म से जुड़े कई कलाकारों को टैग भी किया.

फिल्म की टीम और स्टारकास्ट

इस फिल्म को IVY एंटरटेनमेंट्स प्रेजेंट्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी हैं, जबकि निर्देशन अनिल नैनन कर रहे है. पोस्टर से साफ झलक रहा है कि फिल्म में ड्रामा और मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म में रानी चटर्जी के साथ खुशी झा और सोनाली मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. इन तीनों का ऑन-स्क्रीन कॉम्बिनेशन दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई यादगार किरदार निभाए हैं और अब वे इस फिल्म में भी एक दमदार किरदार में दिखाई देंगी.

कैसी होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी पारिवारिक रिश्तों और भावनाओं पर बताई जा रही है, जिसमें रानी का जेठानी वाला रोल दर्शकों के बीच अट्रैक्टिव होने वाला है. वहीं, रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘यूपी वाली बिहार वाली’ के मुहूर्त की तस्वीरें भी शेयर की थी. इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. लगातार नई फिल्मों की घोषणाओं के बाद उनके फैंस को अब ‘हम हई जेठानी’ का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के पत्नी को बहन बनाने वाले बयान पर आगबबूला हुई रानी चटर्जी, पवन सिंह ने भी जमकर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रानी चटर्जी के नए वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, कुमार सानू के इस गाने पर जमकर किया डांस, देखें VIDEO