Pawan Singh Blockbuster Song: काजल राघवानी संग पवन सिंह के ‘छलकता हमरो जवनिया’ ने पार किए 700M व्यूज, YouTube पर रचा रिकॉर्ड

Pawan Singh Blockbuster Song: पवन सिंह और काजल राघवानी का ब्लॉकबस्टर गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ YouTube पर 700 मिलियन पार कर चुका है. जानें कैसे एक दिन में बना यह गाना और इसकी खासियत.

By Sheetal Choubey | November 28, 2025 4:24 PM

Pawan Singh Blockbuster Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का एक पुराना ब्लॉकबस्टर गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ फिर से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ताबड़तोड़ ट्रेंड कर रहा है. साथ ही यह गाना एक बार फिर लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है.

9 साल पहले रिलीज हुआ यह सॉन्ग आज भी उतना ही पॉपुलर है, जितना पहली बार रिलीज हुआ था. इसका म्यूजिक और पवन सिंह-काजल राघवानी की कमाल की केमिस्ट्री लोगों को आज भी झूमने पर मजबूर कर देती है. यही वजह है कि YouTube पर यह गाना अब 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ इतिहास बना चुका है. ऐसे में आइए इसकी खासियत और व्यूज की पूरी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘छलकता हमरो जवनिया’ यूट्यूब पर 700 मिलियन पार

‘छलकता हमरो जवनिया’ को 9 मई 2016 को Worldwide Records Bhojpuri के YouTube चैनल पर अपलोड किया गया था. इस सुपरहिट ट्रैक को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि वीडियो में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी नजर आती हैं.

खबर लिखे जाने तक इस गाने पर 700 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2.5 मिलियन लाइक्स का आंकड़ा दर्ज हो चुका है. हाल ही में यूट्यूब चैनल Worldwide Records Limited के डायरेक्टर ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “700 मिलियन + यूट्यूब पर सबसे ज्यादा हिट व्यूज”.

खासियत की बात करें तो गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आई है और यही इसका सबसे बड़ा हाईलाइट माना जाता है.

कैसे बना ‘छलकता हमरो जवनिया’?

कुछ साल पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में पवन सिंह ने इस गाने से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि जिस फिल्म के सेट पर वे शूटिंग कर रहे थे, वहां लगातार भीड़ रहती थी और निर्देशक तक उनसे मिलने में झिझक रहे थे. इस बीच कहानी लिखी गई, स्क्रिप्ट तैयार की गई और गाने की शूटिंग अगले ही दिन शुरू कर दी गई, वह भी बिल्कुल ऑन द स्पॉट.

काजल राघवानी ने बताया कि वे भी उसी रात अचानक स्क्रिप्ट में जोड़ी गईं. वहीं पवन सिंह ने कहा, “हम हंस भी रहे थे कि ये गाना कैसे बनेगा, लेकिन शूट भी करना था. और वही गाना था ‘छलकता हमरो जवनिया’. रिलीज होते ही इसने धूम मचा दी और आज भी कर रहा है.”

यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया धमाकेदार गाना ‘डिस्को में किसको नचाओगी’ रिलीज, प्रियंका सिंह संग मजेदार जुगलबंदी हिट