Maithili Thakur Bhojpuri Chhath Geet: मैथिली ठाकुर की मधुर आवाज में ‘छठ की महिमा’ रिलीज, गीत में झलकती है महापर्व की पूरी कहानी

Maithili Thakur Bhojpuri Chhath Geet: मैथिली ठाकुर का नया भोजपुरी छठ गीत ‘छठ की महिमा’ रिलीज हो गया है. इस गीत में छठ व्रत की पूरी कहानी, भक्ति और लोक परंपरा को खूबसूरती से दिखाया गया है. जानिए गाने की खासियत और डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | October 24, 2025 2:26 PM

Maithili Thakur Bhojpuri Chhath Geet: भोजपुरी और मैथिली संगीत की लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर एक बार फिर अपनी सुरमयी आवाज से भक्तों का दिल जीत रही हैं. इस बार छठ महापर्व के अवसर पर उन्होंने अपना नया गीत ‘छठ की महिमा’ रिलीज किया है, जिसमें वह इस पर्व की पौराणिकता, भक्ति और लोक परंपरा को खूबसूरती से बयां करती नजर आ रही हैं.

यह गीत न केवल संगीत प्रेमियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, बल्कि इसकी मधुर धुन और सुंदर बोल इसे इस छठ की सबसे खास पेशकशों में से एक बना रहे हैं. ऐसे में आइए आपको इसकी डिटेल्स देते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘छठ की महिमा’ की खासियत और डिटेल्स

मैथिली ठाकुर ने इस गीत के जरिए छठ व्रत की उत्पत्ति और इससे जुड़ी लोककथाओं को बड़े ही भावपूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया है. गाने में भक्ति के साथ-साथ लोकसंगीत की मिठास भी सुनने को मिलती है, जो इसे पारंपरिकता से जोड़ती है. इस गीत को दीपक ठाकुर ने लिरिक्स और म्यूजिक दिया है, जबकि यह Snare Studios के बैनर तले तैयार हुआ है.

मैथिली ठाकुर का संदेश

गाने की घोषणा करते हुए मैथिली ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि इस बार छठ महापर्व पर आप सबके साथ साझा कर रही हूं अपना नया गीत ‘ऊर्जा का वरदान | छठ की महिमा’. इस गीत में हैं छठ की कहानियां, लोक कथा संगीत की आत्मा और उस परंपरा की मिठास जो हमारे यहां की पहचान है. सनराइज मसाले के साथ मिलकर गाया यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है.”

उन्होंने अपने फैंस से यह गीत सुनने और अपनी प्रतिक्रिया देने की अपील भी की. यह पूरा गाना Sunrise Masale के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: मनोज तिवारी का नया छठ गीत ‘दउरा लिहलीं सजाय’ रिलीज, भक्ति और भावना के संगम से झलकी अटूट श्रद्धा