Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों एक गाना जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है, जिसका नाम है ‘मेहरी के नखरा’. यह गाना न सिर्फ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, बल्कि मिलियन्स में व्यूज बटोरकर नया रिकॉर्ड भी बना चुका है. गोल्डी यादव की सुरीली आवाज और माही श्रीवास्तव की दमदार अदाओं ने इस गाने को दर्शकों का फेवरेट बना दिया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और रिलीज के बाद से ही यह तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो एक बड़ी बात है.
गाने की खासियत
गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव का अंदाज बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है. लहंगे में सजी माही अपने पति पर प्यार भरा हक जमाती दिखाई देती हैं. गाने की कहानी आम घरेलू जिंदगी से जुड़ी हुई है, जिसमें शादी के बाद पत्नी के नखरों और उसके अधिकार को मजेदार अंदाज में दिखाया गया है. माही श्रीवास्तव का डांस, उनके एक्सप्रेशंस और कैमरे के सामने उनकी कॉन्फिडेंस लोगों को खूब पसंद आ रही है. हर सीन में उनकी अदाएं गाने को और भी खास बना देती हैं. वहीं गोल्डी यादव की आवाज गाने में जान डाल देती है. उनके गाए हुए गानों का जादू पहले भी भोजपुरी दर्शकों पर चलता रहा है और इस गाने में भी वही असर देखने को मिल रहा है.
माही को कैसे मिली भोजपुरी में पहचान?
अगर माही श्रीवास्तव के करियर की बात करें, तो वह पहले सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर लोगों का मनोरंजन करती थी. कोविड के समय उनकी रील्स खूब वायरल हुई, जिसके बाद उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान मिलने लगी. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने उन्हें पहला बड़ा मौका दिया था. माही ने पवन सिंह के साथ सुपरहिट गाना ‘पुदीना ए हसीना’ किया, जिसने व्यूज के मामले में इतिहास रच दिया. अब माही श्रीवास्तव भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: समाज को आईना दिखाने आई संजना पांडेय, ‘कलेक्टर साहिबा’ के ट्रेलर ने आते ही दर्शकों के बीच मचाया तहलका
