Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ का नया सॉन्ग ‘यार और सियार’ मचा रहा धमाल, कातिलाना लुक में प्रीति तिवारी ने ढाया कहर
Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ का नया गाना 'यार और सियार' आपने सुना क्या? सॉन्ग ने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा दिया. प्रीति तिवारी सॉन्ग में बेहद ग्लैमरस लग रही है. ये गाना प्यार और धोखे के बारे में बताता है.
Khushi Kakkar New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग के बारे में आपको सबकुछ बताते हैं. खुशी के नये सॉन्ग का नाम ‘यार और सियार’ है. 3 जनवरी को ये गाना यूट्यूब चैनल वेब म्यूजिक पर रिलीज हुआ है. सॉन्ग इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सॉन्ग के वीडियो में प्रीति तिवारी अपनी दिलकश अदाओं का जादू चला रही है. खुशी की दमदार आवाज और प्रीति के जबरदस्त डांस मूव्स इस गाने को और खास बना रहे हैं. इस नए भोजपुरी सॉन्ग को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
खुशी कक्कड़ का लेटेस्ट सॉन्ग ‘यार और सियार’
यार Vs सियार सॉन्ग के कलाकार
गाना – यार Vs सियार
सिंगर – खुशी कक्कड़
फीचरिंग – प्रीति तिवारी
लिरिक्स – टिंकू तूफान केशरी
म्यूजिक डायरेक्टर – टिंकू तूफान केशरी
वीडियो डायरेक्टर – आशीष पार्क
कंपनी/लेबल – वेव म्यूजिक
डिजिटल मार्केटिंग – लोकधुन
प्रीति तिवारी के डांस स्टेप्स है काफी जबरदस्त
गाना ‘यार और सियार’ रिश्तों में छिपे धोखे और सच्चाई को बेबाक अंदाज में सामने लाता है. बोलों के जरिए सवाल उठाया गया है कि सामने वाला सच में दोस्त था या फिर चालाक सियार, जो भरोसे का फायदा उठाकर नुकसान पहुंचा गया. गाने में प्रेम, शक और धोखे की उलझन को लोकभाषा के ताने-बाने में पिरोया गया है. डांस स्टेप्स में देसी अंदाज और एक्सप्रेशन देखने को मिल रहा है. इसके बोल सीधे दिल पर असर करते हैं.
खुशी कक्कड़ का गाना ‘थारवा वाला’ 2 जनवरी को हुआ रिलीज
सिंगर खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘थारवा वाला’ 2 जनवरी को रिलीज हुआ था. सॉन्ग में एक्ट्रेस काव्या क्वीन रेड ड्रेस में काफी हसीन लगी थी. काव्या का ग्लैमरस अंदाज वीडियो में देखकर फैंस उनके और दीवाने हो गए. खुशी की आवाज में ये गाना और काव्या के एक्सप्रेशन सॉन्ग को खास बनाते हैं.
