Khushi Kakkar Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ के ‘जहजिया धके उड़ गइले’ से फैंस हुए भावुक, पति के दूर जाने से अनुराधा यादव का हाल हुआ बेहाल
Khushi Kakkar Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘जहजिया धके उड़ गइले’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है. अनुराधा यादव के शानदार एक्सप्रेशन और खुशी की मधुर आवाज ने गाने को और खास बना दिया है.
Khushi Kakkar Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ एक बार फिर अपने नए धमाकेदार गाने के साथ फैंस को खुश करने आ गई है. हाल ही में उनका नया गाना ‘जहजिया धके उड़ गइले’ रिलीज हो गया है, जो आते ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगा है. करीब 4 घंटे पहले रिलीज इस गाने को 700 से अधिक बार देखा और सुना जा चुका है. गाने का कॉन्सेप्ट और खुशी की आवाज इसे और भी शानदार बना रही है. साथ ही एक्ट्रेस अनुराधा यादव की अदाओं ने हर किसी को दीवाना बना दिया है.
गाने की कहानी
गाने में अनुराधा यादव कहती है कि ‘उनका आंगन सैया के बिना सूना लग रहा है. मेरे साजन जहाज में बैठकर उड़ गए है. पिया के बिना रात और दिन सूना लग रहा है. उन्होंने मुझे अकेले छोड़ दिया और कलकत्ता चले गए. कैसे अपने दिल की बात पति को कहे, देवर भी मेरे हालात नहीं पूछते है. अब हम किसके सामने बहाना करेंगे?’ यह गाना पति के लिए बनाया गया है, जो प्लेन से कलकत्ता चले गए है और उनकी पत्नी अकेले अपने घर में है. अब यह गीत उस हर पत्नी को पसंद आ रहा है, जिनके पति दूसरे शहर में रहते है.
गाने की टीम
गाने के बोल आजाद भारती ने लिखे है और इसका शानदार म्यूजिक टिंकू तूफान ने तैयार किया है. एक्ट्रेस अनुराधा यादव ने इस गाने में जान डाल दी है, साथ ही उनके एक्सप्रेशन दर्शकों के बीच वायरल हो रहे है. बता दें, खुशी कक्कड़ भी भोजपुरी इंडस्ट्री की उन सिंगर्स में आती है, जो धीरे-धीरे अपने गानों से जनता के बीच पहचान बना रही है. इनके नए गाने आते ही फैंस के बीच वायरल होने लगे है और कई गाने तो सुपरहिट साबित हो चुके है.
