Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव के पुराने बयान ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, कहा- ‘हर हीरोइन में पत्नी को देखकर रोमांस करता हूं’

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी को लेकर एक और टिप्पणी करते नजर आए है.

By Shreya Sharma | November 18, 2025 9:56 AM

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए है. बिहार चुनाव के समय उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया था. उन्होंने कहा था कि वह जब घर में होते है तो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते है. लेकिन जब वो उनके साथ बाहर जाते है तो उनका भाई बनकर जाते है, ताकि एक भाई की तरह बहन की रक्षा कर सके. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी. कई कलाकार और फैंस ने उनके इस बयान को बेतुका बताया और इंटरनेट पर जमकर क्लास लगाई. हालांकि अब उनका एक और पुराना बयान इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. 

हर हीरोइन के अंदर अपनी वाइफ को देखता हूं…

कुछ साल पुराना खेसारी लाल का एक बयान सामने आया, जिसमें वह पत्नी को लेकर एक और टिप्पणी करते नजर आ रहे है. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मेरी वाइफ बहुत खूबसूरत है. वो अंदर से जितनी खूबसूरत है वो बाहर से भी उनती ही अच्छी है. हमारे दो बच्चे है और मैं अपने बच्चों से भी बहुत प्यार करता हूं. मैं जिस भी हीरोइन के साथ काम करता हूं, मैं उनके अंदर अपनी वाइफ को देखता हूं इसीलिए उनके साथ रोमांस कर पाता हूं. मुझे लगता है कि ये मेरी वाइफ है, उतने देर तक और बड़ा मजा आता है. मैं जो अपने वाइफ के साथ काम करता हूं, वो इन लोगों के साथ भी वही करता हूं. पर्दे पर, पर्दे के सामने, पर्दे के बाद मैं बहुत शरीफ आदमी बन जाता हूं.’

फैंस के बीच मची हलचल

खेसारी का यह पुराना बयान अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में खेसारी के साथ काजल राघवानी भी नजर आती है, जो उनकी बातें सुनकर हैरान रह जाती है. हर कोई यह सोचने पर मजबूर हो रहा है कि आखिर कोई पति अपनी पत्नी को बहन कैसे बना सकता है? इतना ही नहीं, वह किसी हीरोइन को पत्नी समझ कर रोमांस कैसे कर सकता है? फैंस इस वीडियो को देखकर बहुत हैरान हो रहे है और खेसारी लाल यादव को ट्रोल कर रहे है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ददरी मेले में आम्रपाली दुबे की अदाओं पर फिसले फैंस, निरहुआ के गाने ने भोजपुरी नाइट्स में लगाए चार-चांद

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Vs Khesari Lal Yadav Songs: पवन सिंह या खेसारी लाल यादव, कौन है भोजपुरी गानों का असली बादशाह? देखें लिस्ट