Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ‘रूमलिया’ इंटरनेट पर छाया, डिंपल सिंह ने देसी अंदाज से जीता दिल
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना ‘रूमलिया’ आज 17 जनवरी 2026 को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है. शिल्पी राज की सुरीली आवाज और खेसारी के रोमांटिक अंदाज ने गाने को खास बना दिया है.
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Rumaliya: भोजपुरी इंडस्ट्री सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘रूमलिया’ यूट्यूब चैनल अनंता म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज हो चुका है. इस गाने में शिल्पी राज की सुरीली आवाज ने जान डाल दी है. वहीं वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह का अंदाज और खेसारी का स्टाइल दर्शको को खूब पसंद आ रहा है. रिलीज के साथ यह गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस गाने पर 113,804 व्यूज आ गए है और यह आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘रूमलिया’ का वीडियो
गाने की जानकारी
- सॉन्ग: रूमलिया
- सिंगर: खेसारी लाल यादव शिल्पी राज
- लीरिक्स: टुनटुन यादव
- एक्ट्रेस: डिंपल सिंह
- म्यूजिक: आर्या शर्मा
- क्म्पोजर: टुनटुन यादव
- वीडियो डायरेक्टर: पवन पाल
- एडिटर: अंगद पाल
- डीआई : रोहित सिंह
- पोस्टर: धीरज DKT
- लेबल: Ananta Music World
- डिजिटल पार्टनर: ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन
सफेद साड़ी में डिंपल सिंह दिखी बेहद खूबसूरत
गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह सफेद कलर की साड़ी में दिख रही हैं, जबकि खेसारी टी शर्ट और पैंट पहने हुए हैं. दोनों का लुक काफी देसी लग रहा है. खेसारी लाल यादव अपनी ऑन स्क्रीन वाइफ डिंपल के साथ रोमांटिक भरे अंदाज में ठुमका लगाते नजर आ रहे है. वीडियो में जब एक्ट्रेस हल्की मुस्कान के साथ आती हैं तो एक्टर की नजरें उनपर टिक जाती है. वह डिंपल का खूबसूरती का तारीफ करते है.
गाने पर यूजर्स के रिएक्शन
यूट्यूब पर यूजर्स सॉन्ग पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, किसी ने मुझसे कहा की पवन सिंह सुर के बादशाह है तो किसी ने नीलकमल सिंह, लेकिन जब हमने इंडस्ट्री छान मारा तो खेसारी भैया सबसे आगे हैं, लव यू खेसारी भैया. एक ने लिखा, पढ़ने जाने का मन नहीं था अब यह गाना सुनकर पढ़ने जाऊंगा. 100 मिलियन पक्का है इस गाने पर. एक यूजर ने लिखा, टुनटुन भैया जब भी गाना लिखते हैं खेसारी भैया के आवाज में पूरा भोजपुरी में डंका बजता है. एक यूजर ने लिखा, जलवा पैदा करने वाला मशीन ओनली ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव.
