Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: खेसारी लाल का अब तक का सबसे धमाकेदार गाना ‘लहंगा में मीटर 2’ हुआ रिलीज, रक्षा गुप्ता के ठुमकों ने मचाया तहलका
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Lahanga Me Meter 2: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘लहंगा में मीटर 2’ आज रिलीज हो गया है और इसमें खेसारी के साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता है. कैची म्यूजिक और गाने के बोल आपको डांस फ्लोर पर नाचने पर मजबूर कर देंगे.
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song Lahanga Me Meter 2: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने फैंस के लिए एक जबरदस्त गाना लेकर आए हैं. इस गाने का नाम ‘लहंगा में मीटर 2’ है. बीते दिन सॉन्ग का टीजर जारी हुआ था, जिसने फैंस को पूरी गाना देखने के लिए उत्साहित कर दिया था. सॉन्ग में खेसारी लाल के साथ ग्लैमरस एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता नजर आ रही है. उन दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. ये सॉन्ग प्यार और मस्ती से भरपूर है. इसका म्यूजिक भी दर्शकों को पसंद आएगा.
‘लहंगा में मीटर 2’ का शानदार वीडियो यहां देखें
‘लहंगा में मीटर 2’ के बारे में जानें सबकुछ
‘लहंगा में मीटर 2’ सॉन्ग West Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ था. ये सॉन्ग ‘लहंगा में मीटर 2’ से है और इसे खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग के बोल और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी और विनय विनायक ने दिया है. इसके कंपोजर केआरके यादव ने दिया है. वीडियो में खेसारी के साथ रक्षा गुप्ता डांस कर रही है. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा है और डीओपी सुनील और रंजन है.
रक्षा गुप्ता के ठुमके पर फैंस हुए फिदा
‘लहंगा में मीटर 2’ सॉन्ग में रक्षा गुप्ता के ठुमके देख कर फैंस उनपर फिदा हो जाएंगे. सॉन्ग एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री मुख्य आकर्षण हैं. कैची म्यूजिक और गाने के बोल आपको डांस फ्लोर पर नाचने पर मजबूर कर देंगे. सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, खेसारी लाल का गाना एक दिन में 10 मिलियन होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, आग लगा दिया भैया ने. एक यूजर ने लिखा, सिस्टम हैंग हो जाएगा. एक यूजप ने लिखा, ब्लॉकबस्टर सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, गाना सुनकर मजा आ गया. कुछ यूजर्स नें इसपर हार्ट इमोजी भी बनाया.
