Chhath Special Geet: 142 मिलियन व्यूज पार, खेसारी लाल यादव का ‘छठ घाटे चली’ ने फिर से इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Chhath Special Geet: छठ 2025 का पर्व जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे भोजपुरी छठ गीतों का जादू चारों तरफ फैलने लगा है. इसी बीच खेसारी लाल यादव का पॉपुलर गाना ‘छठ घाटे चली’ एक बार फिर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. पांच साल पहले रिलीज हुआ यह गाना अब तक 142 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है.
Chhath Special Geet: छठ का त्योहार नजदीक आते ही माहौल में भक्ति और उमंग घुलने लगी है. 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक छठ का पावन पर्व मनाया जाएगा. बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कई हिस्सों में छठ पूजा का खास महत्व होता है. इस बीच घर-घर में छठी मैया के गीत गूंजते हैं और घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. छठ की तैयारी के साथ-साथ इन दिनों भोजपुरी गीतों की गूंज भी चारों तरफ सुनाई दे रही है. हर साल की तरह इस बार भी यूट्यूब पर छठ के गानों की बाढ़ सी आ गई है. इसी के साथ खेसारी लाल यादव का ‘छठ घाटे चली’ इन दिनों खूब सुना जा रहा है.
142 मिलियन पार व्यूज
यह गाना आज से करीब पांच साल पहले Aadishakti Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था, लेकिन इसकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है. अब तक इस गीत को 142 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और छठ के आते ही यह गाना फिर ट्रेंड करने लगा है. गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी शानदार आवाज में गाया है, जबकि इसके बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक श्याम सुंदर ने तैयार किया है और इसे सुशांत सिंह और कुमार चंदन ने डायरेक्ट किया है.
गाने की कहानी
गाने में खेसारी के साथ अंतरा सिंह प्रियंका नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर बेहद प्यारी लगती है और दर्शकों के बीच उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. वीडियो में अंतरा, खेसारी के पास बैठकर कहती हैं कि इस बार वो छठ का पर्व कुछ अलग तरीके से गाकर मनाना चाहती हैं. इसके बाद वो अपनी मधुर आवाज में गीत शुरू करती हैं और फिर खेसारी भी उनके सुर में सुर मिलाते हैं. दोनों मिलकर जब “छठ घाटे चली” गाते हैं, तो माहौल भक्ति और शांति से भर जाता है.
ये भी पढ़ें: Sharda Sinha Chhath Geet: छठ से पहले फिर गूंजा शारदा सिन्हा की मधुर आवाज, इंटरनेट पर छाया ‘केलवा के पात पर’ गीत
ये भी पढ़ें: Chhath Special Geet: पवन सिंह-पलक मुच्छल का छठ गीत हुआ वायरल, ‘सभे घाटे चल गईल’ में दिखा भक्ति और इमोशन का संगम
