Khesari Lal Yadav Chhath Geet: छठी मईया की भक्ति में रंगे खेसारी लाल यादव, छठ पूजा से पहले ‘चल गंगा किनारे’ गीत ने बिखेरा जादू

Khesari Lal Yadav Chhath Geet: छठ जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, दर्शकों में उत्साह और भी बढ़ते जा रहा है. 25 अक्टूबर 2025 से छठ की शुरुआत होने वाली है और अभी से ही भोजपुरी गानों की धुन चारों ओर सुनाई दे रही है. इसी के साथ खेसारी लाल यादव का 'चल गंगा किनारे' गीत खूब सुना जा रहा है.

By Shreya Sharma | October 17, 2025 8:28 AM

Khesari Lal Yadav Chhath Geet: छठ पूजा का माहौल शुरू होते ही हर तरफ भक्ति और उल्लास देखने को मिल रहा है. इस साल छठ का पावन पर्व 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. यह पर्व परिवार की सुख-शांति और संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. छठ के दिनों में भोजपुरी गानों का अपना अलग ही जादू होता है. हर साल खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, शारदा सिन्हा जैसे सिंगर्स अपने नए गीतों से दर्शकों का दिल जीतते रहते है. इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक छठ गीत ‘चला गंगा किनारे’ फैंस के बीच छाया हुआ है. 

‘चला गंगा किनारे’ की टीम कौन है?

इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ करिश्मा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से वीडियो को और खूबसूरत बना दिया है. इस गीत के बोल अभिषेक भोजपुरिया ने लिखे हैं, जबकि संगीत पप्पू प्रेमी और मोनू सिन्हा ने दिया है. 

गाने की कहानी क्या है?

गाने में सपना, खेसारी की भाभी का किरदार निभा रही हैं. वह अपने देवर को सुबह उठाकर छठ पूजा के घाट चलने को कहती हैं, लेकिन खेसारी नींद में रहते हैं और मजेदार बहाने बनाते हैं. इस गाने में देवर-भाभी की नोकझोंक और पारिवारिक प्यार को बहुत ही हल्के-फुल्के और मनोरंजक अंदाज में दिखाया गया है.

‘चला गंगा किनारे’ गीत की खासियत क्या है?

‘चला गंगा किनारे’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि छठ पूजा की भावना और परंपरा को खूबसूरती से दिखाता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे हर घर में महिलाएं सुबह-सुबह घाट जाने की तैयारी करती हैं और पूरा परिवार उनके साथ होता है. गाने के बोल और म्यूजिक दोनों ही दिल को छूने वाले हैं.

कब रिलीज हुआ था ‘चला गंगा किनारे’?

यह गाना Khesari Music World यूट्यूब चैनल पर 11 नवंबर 2023 को रिलीज हुआ था. रिलीज के बाद से अब तक इसे 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दर्शक इस गाने पर लगातार रील्स और शॉर्ट वीडियो बना रहे हैं. हर साल छठ के मौके पर यह गाना फिर से ट्रेंड में आ जाता है और लोगों के दिलों में बस जाता है.

ये भी पढ़ें: Chhath Special Geet: 142 मिलियन व्यूज पार, खेसारी लाल यादव का ‘छठ घाटे चली’ ने फिर से इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा

ये भी पढ़ें: Sharda Sinha Chhath Geet: छठ से पहले फिर गूंजा शारदा सिन्हा की मधुर आवाज, इंटरनेट पर छाया ‘केलवा के पात पर’ गीत