Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने इंटरनेट पर बढ़ाई गर्मी, ‘गरम कर’ में रानी जी संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘गरम कर’ ठंड के मौसम में इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. रोमांस और मस्ती से भरपूर इस गाने में खेसारी और ऑन-स्क्रीन पत्नी रानी जी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है.

By Shreya Sharma | December 27, 2025 10:38 AM

Bhojpuri Song: भोजपुरी के जुबली स्टार खेसारी लाल यादव अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही उनका नया गाना ‘गरम कर’ यूट्यूब पर अपलोड हुआ है, जो इस ठंड के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. दिसंबर के महीने में कपकपाती ठंड में यह गाना धमाल मचाने लगा है. गाने में खेसारी लाल यादव का लुक और उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी रानी जी की अदाएं इसे और शानदार बना रही है.

रानी जी संग दिखी शानदार केमिस्ट्री

गाने की शुरुआत खेसारी से होती है, जो अपनी पत्नी के साथ कार से ठंड में उतरते है. तब शुरू होता है धमाकेदार डांस, जिसमें खेसारी अपनी पत्नी को कहते है कि अरे धनी तुम्हें शर्म नहीं आता है, हड़बड़ में गड़बड़ मिजाज लग रहा है. तब ही उनकी पत्नी बोलती है, मुझे ठंड लग रही है. यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस दिखाया गया है. दोनों की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है और इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे है.

गाने की टीम

करीब 2 घंटे पहले अयांश म्यूजिक वर्ल्ड भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने को अब तक 51 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने अपनी शानदार आवाज में गाया है, जिसे सुनते ही लोग झूमने लगते है. गाने के रोमांटिक बोल न्यू नागेंद्र यादव ने लिखा है और इसका धांसू म्यूजिक आर्य शर्मा ने तैयार किया है. अगर आपने इस गाने को अभी तक नहीं सुना है, तो जल्द सुन लें. ठंड के मौसम में यह आपके प्लेलिस्ट में फिट बैठता है.

ये भी पढ़ें: Best Bhojpuri Action Movies: गांव, गैंगस्टर और गोलियां, सीट से उठने नहीं देंगी भोजपुरी की ये सुपरहिट एक्शन फिल्में, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पति की तारीफ में डूबी माही श्रीवास्तव, यूट्यूब पर छाया नया रोमांटिक गाना ‘राजा हमार दुनिया हवे’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रिलीज होते ही फैंस के बीच छाया ‘दगाबाज रंगबाज’