Kajal Raghwani Chhath Geet: सहेली के लिए छठी मैया से प्रार्थना करती दिखी काजल राघवानी, ‘दुख सुनी दीनानाथ’ गीत सुन भावुक हुए फैंस
Kajal Raghwani Chhath Geet: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने छठ के त्योहार में माहौल को और भी खास बना दिया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपना नया छठ गीत रिलीज किया था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया. हालांकि आज यानी 18 अक्टूबर को उन्होंने अपना एक और नया गीत अपलोड कर दिया है.
Kajal Raghwani Chhath Geet: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है. इस साल 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक छठ का पावन पर्व मनाया जायेगा, जिसे लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है. इसी बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कई छठ के नए गीत रिलीज हो रहे है. कुछ दिन पहले ही काजल राघवानी का एक छठ गीत ‘छठी माई के पावन परबिया’ रिलीज हुआ था और अब फिर से उन्होंने अपना नया गीत ‘दुख सुनी दीनानाथ’ अपलोड कर दिया है.
गाने की टीम कौन है?
गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने को सिंगर सृष्टि भारती ने अपनी मधुर आवाज में गाया है और वीडियो में काजल राघवानी नजर आ रही है. गाने के बोल अरुण बिहारी ने लिखा है और इसका संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है.
गाने की खासियत क्या है?
गाने में काजल राघवानी सभी के साथ छठ की तैयारी करती है, लेकिन उनकी दोस्त बहुत उदास हो जाती है क्योंकि उसके पति बाहर कमाने गए है और छठ में नहीं आ पाए है. इसी वजह से वह छठी मैया से दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करती है कि दुख सुनी दीनानाथ.
कितना व्यूज बटोर चुका है गाना?
काजल राघवानी गाने में पीले रंग की साड़ी पहने और सज धज कर छठ की तैयारी करती है. उनका अभिनय और यह गाना फैंस के दिलों को छू रहा है. करीब 7 घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 6.7 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
