Bhojpuri Chhath Geet: ‘उगी ए सूरज देव’ ने बढ़ाई छठ की रौनक, रिलीज हुआ गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव का नया गीत

Bhojpuri Chhath Geet: छठ पूजा 2025 से पहले भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में छठ गीतों की बौछार आ गई है. जैसे-जैसे छठ नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे हर दिन नए नए छठ गीत रिलीज हो रहे है. इसी बीच माही श्रीवास्तव का नया छठ गीत यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है.

By Shreya Sharma | October 21, 2025 10:49 AM

Bhojpuri Chhath Geet: दिवाली के बाद लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो गई है. आस्था, भक्ति और समर्पण का ये त्योहार बहुत श्रद्धा से मनाया जाता है. इस बार छठ पूजा 2025 की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी और इसका समापन 28 अक्टूबर को होगा. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में भी छठ का रंग चढ़ चुका है और आए दिन छठ के नए गीत रिलीज हो रहे है. इसी बीच भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया छठ गीत ‘उगी ए सूरज देव’ रिलीज हो चुका है.

गाने को कितने व्यूज मिल है?

करीब 5 दिन पहले यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 6.1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को सुनने और देखने के बाद फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे है. गाने में भक्ति का रंग और आधुनिक म्यूजिक का तड़का बहुत खूबसूरती से देखने को मिलता है, जो इसे बाकी छठ गीतों से अलग बनाता है.

गाने की कहानी क्या है?

इस गाने में माही श्रीवास्तव पूरे मन से छठ मईया की पूजा करती हैं. पारंपरिक साड़ी और सोलह श्रृंगार में वह घर पर पूजा की तैयारी करती है और बाकी महिलाओं के साथ घाट पर जाती हैं, जहां सब मिलकर उगते सूर्य को अर्घ्य देती हैं. इसी बीच माही का यह गीत गाती है, “जोड़े जोड़े फलवा लइके बरती, पनिया में बाड़ी कथुआत हे, उगी उगी हे सुरुज देव पटना के घाट हे”, जो लोगों के दिलों को छू रहा है.

गाने की टीम कौन है?

इस गाने को गोल्डी यादव ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है और इसके बोल शुभदयाल सोहरा ने लिखे हैं. संगीत छोटू रावत ने दिया है और प्रोडक्शन का जिम्मा रत्नाकर कुमार ने संभाला है. हर साल की तरह इस बार भी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने भक्ति और लोकसंस्कृति को शानदार तरीके से पेश किया है.

माही श्रीवास्तव ने गाने को लेकर क्या कहा?

गाने की रिलीज के बाद माही श्रीवास्तव ने कहा, “छठ मईया की महिमा इतनी महान है कि उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है. मुझे बहुत गर्व है कि मुझे छठ मईया के गीत में काम करने का मौका मिला. शूटिंग के समय का माहौल इतना भक्तिमय था कि हर सीन में एक अलग ही एनर्जी महसूस हो रही थी.”

ये भी पढ़ें: Ankush Raja Bhojpuri Song: भक्ति और इमोशन से भरा अंकुश राजा ने रिलीज किया नया छठ गीत ‘छठीया करेला जाईब नईहर’

ये भी पढ़ें: Kajal Raghwani Chhath Geet: सहेली के लिए छठी मैया से प्रार्थना करती दिखी काजल राघवानी, ‘दुख सुनी दीनानाथ’ गीत सुन भावुक हुए फैंस