Chhath Special Bhojpuri Movies: छठी मईया की भक्ति और आस्था देखने के लिए इन भोजपुरी फिल्मों को देखना न भूलें, देखें लिस्ट
Chhath Special Bhojpuri Movies: छठ पूजा 2025 की शुरुआत होने ही वाली है. इस पर्व को और खास बनाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसी भोजपुरी फिल्में, जो पूरी तरह छठ मइया की भक्ति और आस्था पर बनाई गई है. इन फिल्मों में छठ पर्व की परंपराएं, संस्कार और भावनाएं बड़ी खूबसूरती से दिखाई गई हैं.
Chhath Special Bhojpuri Movies: छठ पूजा का समय आते ही हर जगह भक्ति और आस्था का माहौल बन जाता है. सुबह-सुबह घाटों पर गूंजते गीत, ढोल-नगाड़ों की आवाज और सूर्य देव को अर्घ्य दे रही व्रतियां, ये सब मिलकर इस त्योहार को और भी खास बना देते हैं. छठ पूजा सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक भावना और विश्वास है. इस पर्व में सूर्य देव और छठी मईया की पूजा की जाती है, जिससे लोग अपने परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. इसी बीच हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसी भोजपुरी फिल्में, जो छठ मईया की महिमा और इस त्योहार की पवित्रता को खूबसूरती से दिखाती हैं.
छठी माई की कृपा
साल 2020 में रिलीज हुई यह फिल्म पूरी तरह छठी मईया की महिमा को समर्पित है. फिल्म में दिखाया गया है कि जब इंसान पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा करता है, तो उसकी हर परेशानी दूर हो जाती है. कहानी में एक इंसान की जिंदगी दिखाई गई है, जो मुश्किल हालात में भी अपनी आस्था नहीं छोड़ता. फिल्म के भक्ति भरे गीत और भावनात्मक सीन इसे परिवार के साथ जोड़ते हैं. इसे आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं.
छठी माई के गुन गाई
साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. मनोज सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म छठ पर्व की परंपराओं और आस्था की झलक दिखाती है. फिल्म में बताया गया है कि कैसे लोग छठ मईया से अपने दुख-दर्द साझा करते हैं और उनकी कृपा से सब कुछ बदल जाता है. इसकी कहानी भावनाओं से भरी हुई है, जो हर उम्र के दर्शकों को जोड़ती है.
महिमा सूर्य देव की
अगर आप धार्मिक कथाएं पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में सूर्य देव की पूजा और छठ पर्व की उत्पत्ति को खूबसूरती से दिखाया गया है. कहानी के साथ-साथ इसके गीत और संगीत भी काफी भक्ति भाव से भरपूर हैं. परिवार के साथ बैठकर यह फिल्म देखने का मजा ही कुछ और है.
आशीर्वाद छठी मईया की
यह फिल्म पूरी तरह से भक्ति, संस्कृति और मानवीय भावनाओं का संगम है. कहानी एक ऐसे परिवार की है जो परेशानियों से जूझ रहा होता है, लेकिन छठ मईया की पूजा के बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि आस्था और भक्ति में कितनी ताकत होती है. हर सीन आपको भावनात्मक बना देता है और छठ पूजा की गहराई को महसूस करवाता है.
छठ के बरतिया
छठ पर्व पर आधारित यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय धार्मिक फिल्मों में से एक है. फिल्म में व्रत रखने वाली महिलाओं की श्रद्धा और छठी मईया के प्रति उनकी भक्ति को बारीकी से दिखाया गया है. गीत-संगीत और पारंपरिक रस्में इस फिल्म की जान हैं. इसे देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा जैसे आप खुद घाट पर मौजूद हैं और छठ गीतों की गूंज सुन रहे हैं .
