Chhath Geet Bhojpuri: शिल्पी राज का नया छठ स्पेशल गीत रिलीज, “खुश रखिह माई के” में गूंजी भक्ति और ममता की आवाज

Chhath Geet Bhojpuri: भोजपुरी गायिका शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘खुश रखिह माई के’ रिलीज हो गया है. मां-बेटी के रिश्ते और भक्ति भाव से भरा गीत, सुनकर हर कोई भावुक हो जायेगा.

By Sheetal Choubey | October 22, 2025 7:35 PM

Chhath Geet Bhojpuri: इस साल आस्था का महापर्व छठ 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक पूरे भक्तिभाव से मनाया जाएगा. चार दिन तक चलने वाले इस पर्व की तैयारी जैसे-जैसे जोरों पर है, वैसे-वैसे भोजपुरी छठ गीतों की गूंज भी हर दिशा में फैलने लगी है. इसी बीच, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज ने अपने फैंस के लिए एक भावनात्मक तोहफा पेश किया है. उनका नया छठ गीत ‘खुश रखिह माई के’ आज (बुधवार) रिलीज हो गया है. यह गीत इमोशन, भक्ति और मातृत्व की गहराई से भरा हुआ है. आइए इस गीत की डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘खुश रखिह माई के’ गीत का थीम और कहानी

‘खुश रखिह माई के’ में शिल्पी राज एक बेटी के रूप में अपनी बीमार मां के लिए छठी मईया से प्रार्थना करती हैं. गीत का भाव बेहद इमोशनल है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे बेटी अपनी मां के लिए स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करती है. वीडियो में मां-बेटी के रिश्ते की कोमलता, संस्कार और समर्पण को खूबसूरती से दर्शाया गया है. शिल्पी राज अपनी आवाज के जरिए हर उस बेटी की भावनाओं को जीवंत कर देती हैं जो अपनी मां के लिए प्रार्थना करती है.

गीत के बोलों में मां के प्रति प्रेम, श्रद्धा और आभार झलकती है, जो हर श्रोता को भावुक कर देती है.

कहां सुनें ‘खुश रखिह माई के’?

‘खुश रखिह माई के’ गीत Pitambra Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसके अलावा, Spotify, Gaana, Apple Music और अन्य प्रमुख म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर भी यह गीत उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Chhath Geet Bhojpuri: शिल्पी राज का नया छठ गीत ‘दऊरा उठाई ए बलम’ हुआ रिलीज, मधुर आवाज ने फैंस को झूमने पर किया मजबूर

यह भी पढ़ें: Chhath Geet Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू का नया गीत ‘ए छठी मईया’ हुआ रिलीज, भावनाओं और भक्ति से भरे बोल ने फैंस को किया खुश