Bol Bam Song 2022: सावन का महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भोजपुरी इंडस्ट्री में बोल बम के गाने रिलीज हो रहे हैं. अब भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर या फिर यूं कहे एक्टर खेसारी लाल यादव का गाना 'ब्रांडेड भक्त' रिलीज हुआ है. गाने में एक्टर के साथ अनीषा पांडे दिखाई दे रही है. दोनों इस दौरान भगवान शिव के भक्ति में लीन हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में लोगों को कावंड लेकर जाते हुए भी देखा जा रहा है. ब्रांडेड भक्त गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाने के लिरिक्श काफी शानदार है. एक पंक्ति में खेसारी गाने हैं, बजते हैं डमरू और भस्म से होता है श्रृंगार और इतने अद्भुत ढंग से सजते हैं मेरे सरकार…हर हर महादेव. गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. बता दें कि इससे पहले खेसारी लाल यादव का गाना देवघर में दर्द’ (Devghar Me Dard) और ‘कोका कोला बोलबम’ (Coca Cola Bolbam) ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए