Bhojpuri Song Maai ke Aarti Utaare: पवन सिंह की आवाज में फिर गूंजा ‘माई के आरती उतारे’, नवरात्री से पहले मचा रहा तबाही
Bhojpuri Song Maai ke Aarti Utaare: शारदीय नवरात्रि 2025 से पहले पवन सिंह का पुराना भोजपुरी देवी गीत ‘माई के आरती उतारे’ वायरल हो गया है. देखें वीडियो और जानें इसकी खास बातें.
Bhojpuri Song Maai ke Aarti Utaare: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है, लेकिन त्योहार से पहले ही भोजपुरी इंडस्ट्री में भक्ति गीतों की गूंज सुनाई देने लगी है. इसी बीच सुपरस्टार पवन सिंह का पिछले साल रिलीज हुआ देवी गीत ‘माई के आरती उतारे’ आते ही धूम मचा रहा है. इस भक्ति सॉन्ग को आदिशक्ति भक्ति के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. गाना आते ही दर्शक इसे बार-बार सुन रहे हैं और कमेंट बॉक्स में “जय माता दी” लिखकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. आइए आपको इसकी डिटेल्स देते हैं.
गाने की खासियत और टीम
गाना पवन सिंह और शिवानी सिंह की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में पवन सिंह के साथ चांदनी सिंह नजर आ रही हैं. चांदनी एक नवविवाहिता पत्नी के किरदार में पवन से देवी मां की आरती करने का आग्रह करती हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी और ट्रेडिशनल लुक दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. अब 11 महीने बाद तक इस गाने पर 6.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. और अब भी यह गाना छाया हुआ है.
देवी मां को समर्पित यह गीत नवरात्रि के अवसर पर एक भावनात्मक जुड़ाव की तरह है. पवन सिंह की दमदार आवाज और गीत के भक्ति रस ने इसे खास बना दिया है.
पवन सिंह का ‘राइज एंड फॉल’ में जलवा
फिलहाल पवन सिंह बिजनेस शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं और अपनी भोजपुरिया स्टाइल से लोगों का दिल जीत रहे हैं. शो में उनकी मौजूदगी जबरदस्त चर्चा में है, वहीं उनके भक्ति गीत रिलीज होकर फैंस को लगातार जोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav New Song: नवरात्रि से पहले खेसारी लाल यादव का नया भक्ति गीत रिलीज,‘तूही हवा पानी बारू हो’ से मां की भक्ति में लीन हुए फैंस
यह भी पढ़े: Puja Ke Samaiya Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले रिलीज हुआ ‘पूजा के समईया’, पति-पत्नी की नोकझोंक ने जीता फैंस का दिल
