Bhojpuri Song: गणपति बप्पा के स्वागत में खेसारी लाल यादव ने लगाया चार चांद, ‘ए गणेश बबुआ’ भजन से फैंस हुए आनंदित
Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भक्ति भजन ‘ए गणेश बबुआ’ गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर फिर से वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने भगवान गणेश की महिमा को अपनी भावपूर्ण आवाज और भक्तिमय अंदाज में पेश किया है कि हर कोई इसे बार-बार सुनना चाह रहा है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी एक्टिंग और गानों के लिए जितने पॉपुलर हैं, उतने ही वे अपने भक्ति गीतों के लिए भी जाने जाते हैं. आमतौर पर उन्हें डांस और रोमांटिक ट्रैक परफॉर्म करते हुए देखा जाता है, लेकिन जब-जब खेसारी भक्ति के रंग में डूबते हैं, तो सुनने वाले उनके गानों के दीवाने हो जाते हैं. इसी बीच उनका एक पुराना भोजपुरी भजन ‘ए गणेश बबुआ’ इस साल गणेश चतुर्थी से पहले एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है, जो 26 और 27 अगस्त को मनाया जाएगा.
भक्ति में डूबा खेसारी का अंदाज
गाने में खेसारी लाल यादव ने भगवान गणेश की स्तुति इतनी भावपूर्ण आवाज में की है कि इसे सुनते ही श्रोताओं का मन भक्तिरस में डूब जाता है. गाने के बोल बेहद सरल और आसान हैं, जिन्हें हर कोई बड़े प्यार से गुनगुनाता है. वीडियो में खेसारी भक्ति भाव से गाते दिखते हैं और चारों ओर भजन का माहौल देखने को मिलता है. गाने में भगवान गणेश की महिमा जो दिखाया गया है, जिसमें वह पौराणिक कथा है, जब भगवान शिव ने गणेश जी की गर्दन काट दी थी और बाद में उनका गजानन रूप स्थापित किया था.
गणेश चतुर्थी से पहले बढ़ा क्रेज
बता दें, यह गाना काफी समय पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, लेकिन त्योहार के इस सीजन में इसे लोग फिर से सुनने लगते हैं. गणेश चतुर्थी का पर्व आते ही सोशल मीडिया पर इसका क्रेज बढ़ गया है. इस गाने के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं और यूट्यूब पर इसके कमेंट सेक्शन में दर्शक खेसारी की आवाज और उनके भावुक अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “गणेश चतुर्थी पर इससे अच्छा गाना हो ही नहीं सकता.” वहीं दूसरे ने कहा, “खेसारी भैया की आवाज में गजब का जादू है, यह भजन दिल को छू जाता है.”
