Bhojpuri Sad Songs: टूटे हुए दिल का सहारा बन रहे है भोजपुरी के ये इमोशनल गाने, देखें लिस्ट
Bhojpuri Sad Songs: भोजपुरी सैड सॉन्ग्स दिल के दर्द, जुदाई और अधूरी मोहब्बत के इमोशंस को बखूबी बयां करते हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल के ये इमोशनल गाने सुनकर मन हल्का हो जाता है और टूटे दिल को सुकून मिलता है.
Bhojpuri Sad Songs: जब दिल टूटा हो, कोई अपना दूर चला गया हो या किसी की याद आ रही हो, तब संगीत ही सबसे बड़ा सहारा बनता है. ऐसे वक्त में भोजपुरी सैड गानों में छुपा दर्द, जुदाई की कसक और अधूरी मोहब्बत की सच्चाई सुनने वाले को अपने ही किस्से याद दिला देती है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सैड सॉन्ग्स सिर्फ गाने नहीं, बल्कि टूटे दिलों का मरहम बन जाते हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सिंगर्स की आवाज में ऐसा असर होता है कि सुनते ही आंखें नम हो जाती हैं और मन हल्का महसूस करने लगता है.
सगरों धुआ धुआ
पवन सिंह का यह गाना उन लोगों के दिल को छू जाता है, जिन्होंने कभी सच्चा प्यार किया और फिर उसे खो दिया. साल 2017 में रिलीज हुए इस गाने में जुदाई का दर्द साफ झलकता है. प्यारे लाल यादव की ओर से लिखे गए इस गीत को पवन सिंह ने अपनी इमोशनल आवाज से और भी असरदार बना दिया.
पूछ के बताव तनी चांद से
2013 में आई फिल्म जिद्दी आशिक का यह गाना आज भी उतना ही ताजा लगता है. पवन सिंह की आवाज और गीत के बोल मिलकर एक ऐसा माहौल बनाते हैं, जिसमें प्यार और दर्द दोनों साथ महसूस होते हैं. गाने में मोनालिसा की मौजूदगी ने भावनाओं को और गहराई दी. यह गाना उन लोगों के लिए खास है, जो अपने दर्द को किसी से कह नहीं पाते, लेकिन संगीत के जरिए महसूस कर लेते हैं.
प्यार में नईखी गोरी हम बेवफा
इसी फिल्म जिद्दी आशिक का यह गाना बेवफाई के दर्द को बहुत सादगी से बयां करता है. इसमें पवन सिंह की आवाज में नाराजगी, दुख और टूटे हुए दिल की सच्चाई झलकती है. विनय बिहारी की ओर से लिखे गए बोल सीधे दिल पर चोट करते हैं. यह गाना बताता है कि प्यार में धोखा मिलने का दर्द कितना गहरा हो सकता है और शायद यही वजह है कि लोग इसे बार-बार सुनते हैं.
तू सनम बेवफा हो गईलु हो
फिल्म गदर का यह गाना भी पवन सिंह के सबसे चर्चित सैड सॉन्ग्स में गिना जाता है. इस गीत में प्यार टूटने के बाद की पीड़ा को बहुत सच्चाई से दिखाया गया है. पवन सिंह की भावुक आवाज सुनकर ऐसा लगता है जैसे वह अपनी ही कहानी सुना रहे हों. पवित्रा पुनिया और निधि झा की मौजूदगी ने गाने की कहानी को और मजबूत बनाया.
ये भी पढ़ें: Popular Bhojpuri Songs: शादी से पार्टी तक गर्दा उड़ाने वाले भोजपुरी के टॉप गाने, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: मां की ताकत और रिश्तों की अहमियत दिखाती है ‘बाबुल की दुआएं’, यूट्यूब पर रिलीज होते ही मचाया धमाल
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने इंटरनेट पर बढ़ाई गर्मी, ‘गरम कर’ में रानी जी संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
