Bhojpuri: पवन सिंह पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, ‘हमार देशवा महान’ गाने से बढ़ाया देशप्रेम का जोश

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जल्द ही रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है और इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर भारत की आजादी का जश्न मनाया जाएगा. इसी बीच भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का ‘हमार देशवा महान’ गाना बहुत वायरल हो रहा है.

By Shreya Sharma | August 8, 2025 10:50 AM

Bhojpuri: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री का एक देशभक्ति गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. पावर स्टार पवन सिंह का मशहूर गाना ‘हमार देशवा महान’ इन दिनों यूट्यूब और सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. अगस्त का महीना त्योहारों से भरा रहता है. सावन के बाद रक्षाबंधन, फिर जन्माष्टमी और बीच में आता है 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस. यह दिन हमारे देश की आजादी का प्रतीक है इसलिए इसे हर भारतीय पूरे गर्व और उत्साह के साथ मनाते है. इसी मौके पर लोग देशभक्ति से जुड़े गाने और फिल्में देखना पसंद करते हैं और इस साल पवन सिंह का यह गाना फिर से चर्चा में है.

इस फिल्म का गाना है

यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का हिस्सा है, जो 2018 में रिलीज हुई थी. इसे IVY Yashi Music के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. गाने को पवन सिंह और मशहूर एक्ट्रेस-सिंगर मधु शर्मा ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल मनोज ने लिखे हैं और फिल्म का निर्देशन असलम शेख ने किया था. गाने में देशभक्ति की गहरी भावना देखने को मिलती है. पवन सिंह इसमें खेतों में तिरंगा लहराते, किसानों के साथ खड़े होते और देश की एकता का संदेश देते नजर आते हैं.

यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड

इस गाने को रिलीज हुए कई साल हो गए हैं, लेकिन हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी आते ही यह फिर से ट्रेंड करने लगता है. इस बार भी स्वतंत्रता दिवस से पहले इसे करोड़ों लोग देख और सुन रहे हैं. गाने के वीडियो में भारत की अलग-अलग संस्कृतियों की झलक दिखाई गई है, जो यह दर्शाता है कि भले ही हमारी भाषा, पहनावा और रीति-रिवाज अलग हों, लेकिन हम सब एक ही देश के वासी हैं और हमारी पहचान भारत है. इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, मधु शर्मा और एक्टर सुरेंद्र पाल सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जन्माष्टमी पर पैसे के लिए मटकी फोड़ने गए अंकुश राजा, ‘मेरो कान्हा’ गाने का वीडियो देख झूम उठे फैंस

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: रक्षाबंधन पर फिर छाया अंकुश राजा का जलवा, यूट्यूब पर वायरल हुआ ‘लाखों में बहिना हमार बाड़ू’ गाना