Bhojpuri: विवादों के बीच पवन सिंह का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट ने फैंस में मचाई सनसनी
Bhojpuri: भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों लगातार विवादों से घिरे हुए हैं. पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों और को-स्टार अंजलि राघव संग वायरल वीडियो के बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. इसी बीच पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने दर्द को जाहिर किया.
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों लगातार विवादों से घिरे हुए हैं. पवन सिंह जहां अपनी फिल्मों और गानों से दर्शकों का दिल जीतते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी और हाल के कुछ मामलों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. पिछले कुछ समय से पवन सिंह की निजी जिंदगी को लेकर खूब बातें हो रही हैं क्योंकि उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने पवन सिंह के साथ अपनी एक तस्वीर डालते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों तक हंगामा मच गया.
पवन सिंह का पोस्ट
इसके अलावा जब पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब यह विवाद और बढ़ गया. इस वीडियो में वह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ नजर आ रहे थे. वीडियो में पवन सिंह को गलत तरीके से टच करते हुए देखा गया. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोग पवन सिंह की आलोचना करने लगे. कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और उनके खिलाफ कमेंट करने लगे. लगातार बढ़ते विवाद के बीच पवन सिंह ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक कहावत लिखा कि “जिस तन लागे सो तन जाने, कोई न जाने पीर पराई.”
फैंस के रिएक्शंस
इसका मतलब है कि किसी इंसान का असली दर्द वही जान सकता है, जो उसे खुद झेल रहा हो. बाहर का कोई व्यक्ति उस दर्द को पूरी तरह से समझ नहीं सकता. इस पोस्ट से साफ देखा जा सकता है कि पवन सिंह से बेहद आहत और परेशान हैं. पवन सिंह के इस पोस्ट पर लोगों की अलग-अलग रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. जहां उनके चाहने वाले फैंस लगातार उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अभी भी उनकी आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह पर अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: जन्मदिन पर ‘पटना की जगुआर’ बनी अक्षरा सिंह, गाने में एक्शन मोड देख उड़े फैंस के होश
