Bhojpuri: आम्रपाली दुबे संग फिल्में करने पर निरहुआ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘लोग आम्रपाली को देखने 50 बार थिएटर जाते है’

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है. दोनों ने साथ में 25 से ज्यादा फिल्में की हैं और हर बार दर्शकों का खूब प्यार पाया है. हालांकि कई लोग यह जानना चाहते है कि दोनों एक साथ इतनी फिल्में क्यों करते है, जिसपर निरहुआ ने चुप्पी तोड़ी है.

By Shreya Sharma | September 7, 2025 9:53 AM

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसी जोड़ियां हैं जिन्हें दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं. इन्हीं में से एक जोड़ी है सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की. इस जोड़ी ने एक साथ कई फिल्में की हैं और लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. इसी वजह से उनकी जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पॉपुलर मानी जाती है. हालांकि अक्सर लोग यह सवाल करते है कि निरहुआ और आम्रपाली साथ में इतनी फिल्में क्यों करते हैं. इसी बीच निरहुआ ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है. 

आम्रपाली को पसंद करते है दर्शक

निरहुआ ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब उनकी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इसके बाद फिल्म से जुड़ा एक इवेंट पटना में हुआ, जहां हजारों लोग इकट्ठा हुए थे. निरहुआ ने वहां मौजूद दर्शकों से पूछा कि उन्होंने इस फिल्म को इतनी बार क्यों देखा. तब आधे से ज्यादा दर्शकों ने बताया था कि वे आम्रपाली को देखने बार-बार थिएटर जाते थे. यह सुनकर निरहुआ को पता चला कि दर्शक आम्रपाली दुबे को बेहद पसंद करते हैं.

25 से ज्यादा फिल्मों में दिखी जोड़ी

निरहुआ ने आगे बताया कि उन्होंने सोचा अगर लोग आम्रपाली को देखने पचास बार सिनेमाघरों में आ सकते हैं, तो दस बार तो उन्हें भी देखा होगा. इसी वजह से उन्होंने आम्रपाली के साथ लगातार फिल्में करना शुरू कर दिया. जब अगली फिल्में भी हिट होने लगी और लोगों ने उनकी जोड़ी को पसंद करना शुरू किया, तब यह जोड़ी भोजपुरी की सबसे सफल जोड़ियों में से एक बन गई. निरहुआ और आम्रपाली की ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री इतनी जबरदस्त है कि दोनों अब तक 25 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. हर बार दर्शकों ने इनकी फिल्मों को सराहा और जमकर प्यार दिया.

आम्रपाली-निरहुआ की फिल्में

आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में अपना करियर भी निरहुआ के साथ ही शुरू किया था. साल 2014 में आई फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से उन्होंने डेब्यू किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसी फिल्म ने निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को दर्शकों के दिल में जगह दिलाई. इसके बाद दोनों ने मिलकर कई हिट फिल्में दी, जिनमें निरहुआ हिंदुस्तानी के चार पार्ट्स, निरहुआ चलल ससुराल 2, निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ रिक्शावाला 2, राजा बाबू, बॉर्डर, लल्लू की लैला, कलाकंद, बम बम बोल रहा है काशी और सिपाही जैसी फिल्में शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: आग से तेज खबर फैलाने वाली ‘चुगलखोर बहुरिया’ बनी रानी चटर्जी, फिल्म के फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Sad Songs: टूटे दिल के दर्द को सुकून देते है पवन-खेसारी के ये इमोशनल ट्रैक, सुन कर बोझ हो जाएगा हल्का