Bhojpuri Film: बालविवाह के बाद हक और इज्जत की लड़ाई लड़ने आई माही श्रीवास्तव, रिलीज हुआ ‘उमा’ का धांसू ट्रेलर
Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर महिला शक्ति की गूंज सुनाई दे रही है. निर्माता रत्नाकर कुमार की नई फिल्म ‘उमा’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है, जिसमें महिला की इज्जत और उसके हक की लड़ाई दिखाई गई है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में एक और दमदार फिल्म ‘उमा’ धमाल मचाने आ रही है, जिसका ट्रेलर हाल ही में मशहूर फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने रिलीज किया है. ये फिल्म एक ऐसी औरत की कहानी है, जो समाज के ताने और अन्याय के बीच अपने हक और इज्जत की लड़ाई लड़ती है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह है और लोग एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के इस नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
कैसी है फिल्म की कहानी?
‘उमा’ में माही श्रीवास्तव गांव की एक सीधी-सादी लड़की की भूमिका में नजर आ रही हैं. बचपन में शादी हो जाने के बाद जब वह बड़ी होती है, तो हालात उसे तलाक तक ले आते हैं. इसके बाद वह अपने अधिकारों के लिए कोर्ट में इंसाफ मांगती है. ट्रेलर में माही के साथ फिल्म में रितेश उपाध्याय हैं, जो एक साधारण गांव के लड़के की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में काफी नैचुरल लग रही है. ‘उमा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि हर उस महिला के लिए एक मैसेज है, जो अपने हक के लिए खड़ी होना चाहती है.
निर्माता ने फिल्म पर क्या कहा?
बता दें कि रत्नाकर कुमार ने इससे पहले भी महिला प्रधान फिल्म ‘जया’ बनाई थी, जिसने कई अवॉर्ड जीते थे और भोजपुरी सिनेमा में नया इतिहास रचा था. अब ‘उमा’ से उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म ‘जया’ से भी बड़ा धमाका करेगी और भोजपुरी फिल्मों की सोच को एक नई दिशा देगी. निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा, “‘उमा’ सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म है. हम चाहते हैं कि ये सिनेमा लोगों के दिल को छुए और उन्हें जागरूक करे.”
ये भी पढ़ें: Jay Bhanushali: तलाक की खबरों के बीच जय भानुशाली ने शेयर किया वीडियो, माही विज के कमेंट ने खींचा फैंस का ध्यान
