Bhojpuri Dussehra Song: 4.2 लाख व्यूज पार, इंटरनेट पर फिर से गर्दा उड़ा रहा अंकुश राजा-शिल्पी राज का ‘दशहरा में पधारी ऐ जीजा’
Bhojpuri Dussehra Song: शारदीय नवरात्रि के बाद 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा का त्योहार मनाया जायेगा. इस खास अवसर पर भोजपुरी के सुपरस्टार अंकुश राजा और सिंगर शिल्पी राज का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. एक साल पहले रिलीज हुए इस गाने को 4.2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
Bhojpuri Dussehra Song: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरूआत 22 सितंबर से हो गई है. इसके बाद 2 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार मनाया जायेगा. हर जगह मेला और रामलीला की रौनक देखने को मिलती है. हालांकि इस खास मौके पर पूजा के साथ मनोरंजन का आनंद भी बहुत जरूरी होता है. इसी बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हर त्योहारों पर कई गाने रिलीज होते हैं. इस दशहरा से पहले अंकुश राजा और शिल्पी राज का एक साल पुराना गाना ‘दशहरा में पधारी ऐ जीजा’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कब रिलीज हुआ था गाना?
यह गाना अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 3 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया था, जिसे अब तक यूट्यूब पर 4.2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस गाने ने रिलीज के बाद ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी थी. दशहरा आते ही यह गाना फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें अंकुश राजा और प्रिया सिंह की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. इस गाने को बॉस रामपुरी ने लिखा है और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. गाने के वीडियो के साथ साथ इसका हर एक धुन दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा है.
गाने की खासियत
इस गाने में दशहरा के समय अंकुश राजा की साली उन्हें ससुराल बुलाती है. इसमें जीजा और साली के बीच का रिश्ता और नोक झोंक साफ देखने को मिलता है. हल्की फुल्की मस्ती के साथ बना यह गाना इस फेस्टिवल के लिए बिलकुल परफेक्ट और मजेदार है. यूट्यूब के कॉमेंट सेक्शन में फैंस इस गाने और उनकी केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे है. अगर आप भी इस फेस्टिवल में कुछ मजेदार सुनना चाहते है, तो अंकुश राजा का यह गाना इस फेस्टिवल के लिए शानदार हो सकता है.
