Bhojpuri: दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम को लेकर आम्रपाली दुबे का बड़ा खुलासा, कहा- ‘मुझे उनपर क्रश था’

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत के दिनों का बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें दीपिका कक्कड़ के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम पर क्रश था. शोएब में उन्हें शाहरुख खान वाली वाइब आती थी और उनके मम्मी-पापा भी शोएब को बेटे जैसा मानते थे

By Shreya Sharma | September 14, 2025 12:53 PM

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अक्सर अपनी फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘साईकिलवाली दीदी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर बनाई गई है. इसी बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर की शुरुआती दिनों का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. आम्रपाली ने बताया कि जब उन्होंने छोटे पर्दे से अपनी जर्नी शुरू की थी, तब उनके साथ टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम भी काम कर रहे थे. उस समय आम्रपाली को शोएब पर क्रश था और उन्हें उनमें शाहरुख खान वाली वाइब महसूस होती थी.

टीवी सीरियल से शुरू हुई पहचान

आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘पलकों की छांव में’ से की थी. इस शो में वह लीड रोल में नजर आई थी और उनके अपोजिट शोएब इब्राहिम थे. दोनों ने साथ में काफी समय तक काम किया और इसी बीच उनकी अच्छी दोस्ती भी हो गई. इस इंटरव्यू में आम्रपाली ने बताया कि उस समय वह शोएब को लेकर काफी अट्रैक्टेड थी और उन्हें हमेशा शाहरुख खान जैसी पर्सनालिटी का अहसास होता था. आम्रपाली के माता-पिता भी शोएब को बेटे जैसा मानते थे. यहां तक कि उनकी मां शोएब के लिए घर का खाना बनाकर भेजती थी. शोएब उनके मम्मी-पापा के लिए भी बहुत खास थे और वे उन्हें बहुत पसंद करते थे.

आम्रपाली ने की शोएब की तारीफ

आम्रपाली ने शोएब की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद मेहनती इंसान हैं. वह चाहे टीवी पर किरदार निभा रहे हों या असल जिंदगी में रिश्तों को निभा रहे हों, हर चीज में परफेक्शन दिखता है. शोएब अपने करियर के शुरुआती दिनों में भोपाल से मुंबई आए थे और काम के लिए उनका जुनून देखने लायक था. वे हर हालात में शूटिंग सेट पर हमेशा समय से पहले पहुंचते थे. हालांकि जब आम्रपाली से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी शोएब को अपने क्रश के बारे में बताया था? इस पर आम्रपाली ने बताया कि यह प्यार नहीं थी, बल्कि एक क्रश था. वह अक्सर शोएब को इस बात को लेकर छेड़ा करती थी, लेकिन कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया.

दीपिका और शोएब के रिश्ता

बता दें, शोएब इब्राहिम ने टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ से शादी की थी. शादी के बाद दीपिका ने एक्टिंग से दूरी बना ली और फैमिली को समय देने लगी. दीपिका को लेकर आम्रपाली ने कहा, “मैं दीपिका से कभी पर्सनली नहीं मिली हूं, लेकिन वह काफी खुश दिखती हैं. अगर वह अपने घर और पति के साथ संतुष्ट हैं तो यही सबसे अहम है. हम कौन होते हैं उन्हें जज करने वाले.” आम्रपाली ने आगे बताया कि शोएब से उनकी मुलाकात करीब 11 साल बाद एक फिल्म प्रमोशन में हुई थी. हालांकि, इतने समय बाद भी उनकी दोस्ती पहले जैसी ही है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि से पहले खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ बना चार्टबस्टर हिट

ये भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस में आया तेजा सज्जा की मिराई का तूफान, 2 दिनों में ही बटोर लिए इतने करोड़